Sudarshan Today
baitul

पत्रकार पंकज सोनी पर महिलाओं से षड्यंत्रपूर्वक हमला करवाने वाले 2 लोगों पर एफआईआर

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बिट्टू बोथरा और रजनीश जैन पर धारा 120 बी और 2 अन्य महिलाओं पर भी मामला हुआ दर्ज

बैतूल। शंकर वार्ड निवासी औऱ बैतूल से प्रकाशित सांध्य हिन्दी दैनिक सांझवीर टाईम्स के सम्पादक पंकज सोनी पर 29 अक्टूबर को नकाबपोश महिलाओं द्वारा किये हमले में षड्यंत्र रचने वाले 2 लोगों पर गंज पुलिस थाने में मामला दर्ज हो गया है। इस मामले में हमले की आरोपी रेखा देशमुख पर पहले और फिर दो अन्य महिलाओं डिम्पल वर्मन, प्रिया बारस्कर पर मारपीट एवं गाली गलौच का मामला दर्ज हो चुका है। नर्मदापुरम आईजी दीपिका सुरी ने प्रिया बारस्कर नाम की महिला द्वारा दिए गए आवेदन के बाद नर्मदापुरम के अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक से इस प्रकरण में जांच कराई जा चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बावजूद पुलिस ने षड्यंत्र रचने वालों पर एफआईआर नहीं की थी। नाराज पत्रकार भोपाल जाकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र और डीजीपी से मुलाकात कर अपना रोष जाहिर कर चूके है। इसके बाद नाराज होकर जिला मुख्यालय और राजधानी भोपाल से प्रकाशित कई प्रतिष्ठित प्रिंट मीडिया ने ब्लैक अखबार प्रकाशित कर विरोध जताना शुरू किया। इसका असर यह हुआ कि बाद गंज पुलिस ने कोठीबाजार निवासी प्रशांत( बिट्टू) बोथरा और रजनीश जैन के विरुद्ध धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गंज टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि पंकज सोनी के साथ षड्यंत्रपूर्वक मारपीट करने पर दोनों युवकों के विरुद्ध धारा बढ़ाई गई है। मामले में तीन महिलाओं रेखा देशमुख, प्रिया बारस्कर और डिम्पल बर्मन पर पूर्व में ही धारा 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज हो चुका है। उन्होंने बताया थाने के उपनिरीक्षक सन्दीप परतेती विवेचना कर रहे है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। गंज पुलिस के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सन्दीप परतेती ने बताया कि जांच प्रत्येक बी बिंदुओं पर की जा रही है। महिलाओं के कॉल डिटेल निकालकर बारीकी से जांच की जाएगी।

जांच रिपोर्ट में हो चुका है खुलासा

पत्रकार पंकज सोनी पर 29 अक्टूबर को अपने कार्यालय जाते समय घर के साथ चौराहे पर नकाबपोश महिलाओं ने सुनियोजित हमला किया था। इस मामले में महिलाओं ने नर्मदापुरम आईजी को शिकायत की। उनकी शिकायत पर डेढ़ माह पहले ही जांच रिपोर्ट बैतूल पुलिस के पास आ चुकी है, लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर पाई। इस घटना से बैतूल से लेकर भोपाल तक के पत्रकारों में रोष व्याप्त था। पुलिस के ढुलमुल रवैया पर पत्रकारों ने भी नाराजगी जताई थी। पुलिस को षड्यंत्र रचने वालों पर आखिर मामला दर्ज करने में लंबा समय लग गया।

Related posts

ग्राम हिवरा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में आसपास के क्षेत्रों सहित भारी संख्या में भक्तजनों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया

Ravi Sahu

सड़क के लिए विधायक का रास्ता रोका, कालर पकड़ने पर भड़के कांग्रेसी- बैतूल, सारणी, सांईखेड़ा, बोरदेही से पहुंचा पुलिस बल, कालर पकड़ने वाले विधायक के ड्राइवर की थाने में शिकायत

Ravi Sahu

लालकृष्ण अडवाणी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर उनको बधाई

Ravi Sahu

मुलताई CMO ने की सेवानिवृत कर्मचारी के साथ गाली गलौच थाने में हुई शिकायत, जाने क्या है मामला

Ravi Sahu

बैतुल विधानसभा के आठनेर नगर परिषद में रिश्वतखोर कर्मचारीयो से बदनाम हो रही आवास योजना

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ को क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत

Ravi Sahu

Leave a Comment