Sudarshan Today
baitul

जिला पंचायत सीईओ को क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल। आदिवासी समाज के संवैधानिक हक और अधिकारों को लेकर जयस के बैनर तले जिले में संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है। जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, प्रदेश संयोजक जामवन्त कुमरे, कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील करोचे, प्रभारी महेश शाह उइके, संरक्षक राजा धुर्वे, उपाध्यक्ष रितिक परते के नेतृत्व में यह संघर्ष यात्रा शनिवार को भीमपुर होते हुए भैंसदेही ब्लॉक पहुंची। संघर्ष यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया। प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने बताया संघर्ष यात्रा के दौरान जयस के पदाधिकारियों ने भीमपुर के ग्राम पोपटी पहुंचे जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा से मुलाकात की।

इस दौरान अब तक जिन ग्रामों में से संघर्ष यात्रा निकली है वहां के स्कूलों में मिडडे मील की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार करने, छतों के प्लास्टर निकलना, शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों को पानी की समस्या, बिजली की समस्या से जूझ रहे किसान, गांवों में अवैध शराब की बिक्री, गैरआदिवासियो की जमीनों पर अवैध कब्जा, पानी की टंकी, सड़क, पुलिया के निर्माण में धांधली और कमियों से जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा को अवगत कराया। इस दौरान जयस के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सीईओ से समस्याओं का निराकरण किए जाने और अनियमितता पाए जाने पर उचित दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर जयस के अध्यक्ष संदीप धुर्वे, प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे, प्रदेश जयस प्रचारक व महासचिव शंभु दयाल धुर्वे, उपाध्यक्ष रितिक परते, एडवोकेट राकेश महाले, पप्पू ककोडिया जयस ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर व जनपद सदस्य,जयस संरक्षक राजा धुर्वे, नगर उपाध्यक्ष सोनू धुर्वे, जयस प्रदेश सचिव राज रावण परते, कपिल मर्सकोले, जयस प्रदेश सचिव राज रावण परते, कपिल मर्सकोले, महेंद्र रावण परते, इंद्रकुमार इवने, संतोष कुमरे, महेश्वर कवड़े मौजूद रहे

Related posts

डीएफओ के विशेष दस्ते ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागौन और औजार जप्त किए

Ravi Sahu

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने ताप्ती तट पर संविदा नीति का किया तर्पण

Ravi Sahu

कान्हावाड़ी मेंढा टेकड़ी पर खंतिया खोदने सैकड़ो श्रमदानी बहायेंगे पसीना

Ravi Sahu

प्रदेश का पहला फिकल स्लज प्लांट बनकर तैयार: 15 किलोमीटर दायरे की ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर शुरू किया काम

Ravi Sahu

श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट ,आठवां मील बैतूल, मे कल दिनांक 06/01/23 को “सोलर मेंन” का आगमन

Ravi Sahu

सदर बाजार में फिर मोबाइल चोरी, पुलिस की नाकामी उजागर

Ravi Sahu

Leave a Comment