Sudarshan Today
baitul

डीएफओ के विशेष दस्ते ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागौन और औजार जप्त किए

सागौन समेत आधुनिक मशीन ओर भारी मात्रा में ओजार जब्त
डीएफओ के विशेष दल की बड़ी कार्यवाही

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल ।पश्चिम वन मण्डल की सांवली गढ़ रेंज की चुनाहजूरी सर्किल में चल रही आधुनिक अवैध आरा मशीन पर डीएफओ के विशेष दस्ते ने दबिश दे कर बड़ी मात्रा में सागौन लठ्ठे ओर ओजार जब्त किए है वंही मौके का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गए ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी ।जिस पर डीएफओ श्री यादव ने पश्चिम वन मण्डल की तीन रेंजरों ओर बीजादेही थाने के पुलिस बल को मिलाकर एक दस्ता बनया ओर चुना हजूरी के मस्तराम व ० गोविंदराम विश्वकर्मा ओर नेकराम व o गोविंदराम विश्वकर्मा ग्राम के अर्ध निर्मित मकान में तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान मस्तराम व ० गोविंदराम के मकान के अंदर आधुनिक उपकरणों से अवैध रूप से फर्नीचर निर्माण कार्य हो रहा था । जिसमें सागौन काष्ठ से निर्मित एवं अर्ध निर्मित फर्नीचर एवं सागौन चिरान / लठठे 46 नग = 0.443 घ.मी. मूल्य 41288 रूपये जप्त किया तथा नेकराम विश्वकर्मा के मकान से निर्मित एवं अर्ध निर्मित फर्नीचर एवं सागौन लठठे / चिरान 70 नग = 0.705 घ 0 मी 0 मूल्य 75870 रूपये जप्त किए गए । आधुनिक उपकरणों में हेंडकटर , रिंदा मशीन , ग्राइंडर , ड्रिल मशीन आदि जप्त की गई । मौके से दो आरोपी फरार हो गए । वर्तमान में आधुनिक उपकरणों एवं काष्ठ 116 नग = 1.148 घ 0 मी 0 की कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रू ० आंकलित की गई । इस प्रकार की गई कार्यवाही में दो स्थानों से 116 नग = 1.148 घ ० मी ० मूल्य 130000 मय औजार सहित की काष्ठ जप्त की गई ।

इस दल की भूमिका रही महत्वपूर्ण

डीएफओ वरूण यादव के निर्देशन में एवं एसडीओ गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन अनुसार रवि सिंह रेन्जर सांवलीगढ़, रेन्जर सुरेश सोनवंशी चिचोली,रेन्जर नितेश शर्मा गवासेन के अलावा थाना प्रभारी बीजादेही नन्हे वीर सिंह के निर्देशन से सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार चौधरी एवं आरक्षक श्री प्रेमलाल वाडिवा , चिचोली के वन अमला शामिल रहा ।

Related posts

बैतुल में 3 ही लोगो का राज कोठी बाजार में पप्पू पाल शोयेब और गंज में नानु पुलिस के आखो में धूल झोकर सट्टे का अवैध कारोबार प्रशाशन मौन

Ravi Sahu

श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने बढ़ाए गन्ना खरीदी के दाम, 10 जनवरी से मिलेंगे 315 रुपये प्रति क्विंटल के दाम

Ravi Sahu

जुआ खेलते हुए दस जुआरी चढ़े बेतूल पुलिस के हत्थे

Ravi Sahu

वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोशन विभाग का महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण प्रबन्धक भलावी और पहाड़े ने स्कंद भंडारण व्यवस्था एवं परिवहन की जानकारी दी

rameshwarlakshne

श्री राम दर्शन अभियान के अंतर्गत भाजपा संगठन द्वारा श्री राम जी के मंदिर की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया 

Ravi Sahu

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

Leave a Comment