Sudarshan Today
baitul

उत्तर वन मंडल सह परिक्षेत्र के सारनी रेंज में सागौन की अंधाधुंध कटाई उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं।      

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

बैतूल।उत्तर वन मंडल के सारनी रेंज में सागौन की अंधाधुंध कटाई का मामला सामने आया है सागौन माफिया द्वारा सीसीएफ की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए सारनी में सागौन के पेड़ों को काटा जा रहा है हैं। तथा इस रेंज में पदस्थ अधिकारियों द्वारा कटाई पर पर्दा डालने के प्रयास किया जा रहे हैं बताया जा रहा है कि सागौन के इन पेड़ों के संरक्षण पर महीने में लाखों खर्च किया जाता है।पश्चिम वन मंडल की सांवलीगढ़ रेंज में अवैध कटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सारनी रेंज में अवैध कटाई का ताजा मामला सामने आने के बाद वन महकमा कटघरे में आ खड़ा हुआ है। मैदानी अमले से लेकर अधिकारी तक इस अवैध कटाई को छिपाने में लगे हुए है।जानकार सूत्र बताते हैं कि उत्तर वन मंडल की सारनी रेंज की पाथाखेड़ा बीट एवं सारनी बीट के रिज़र्व फारेस्ट में सागौन माफिया ने लगभग आधा सैकड़ा से ज़्यादा सागौन का सफाया कर दिया है। सागौन माफिया ने इस इलाके से बेशकीमती सागौन ले गया और बाकी झाड़न वहीं छोड़ गया । इस अवैध कटाई की खबर मैदानी अमले से लेकर डीएफओ तक लग गई थी, लेकिन इस कटाई को दबाने मे एक माह से प्रयास किए जा रहे हैं। मामला दबने की बजाय अब उछल गया है। इससे महकमे में हड़कम्प मच गया है ।सूत्र बताते है कि इस अवैध कटाई को छिपाने में रेंजर एवं डिप्टी रेंजर की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है। जानकार सूत्र बताते हैं कि बैतूल में पिछले डेढ़ वर्षों से स्थाई सीसीएफ नहीं होने का सीधा फायदा न सिर्फ सागौनमाफिया ही नहीं बल्कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों भी उठा रहे हैं। जंगलों का विनाश करने में जितनी भूमिका माफियाओं की है, उतनी ही मैदानी अमले की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं। सारनी रेंज में जिस तरह से बड़े पैमाने पर अवैध कटाई का मामला अभी सुर्खियों में है,और पहले भी इस तरह का मामला एक महीने पहले भी आचुका है इससे उत्तर वन मंडल के डीएफओ समेत अधीनस्थ स्टॉफ की लापरवाही प्रदर्शित कर रही हैं तथा इन्हीं की छत्रछाया में सागौन माफिया धड़ल्ले से बेशकीमती सागौन को काटने में लगे हैं। वन परिक्षेत्र कार्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर काटे गए सागौन के वृक्ष। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही इस बात को दर्शित करती है कि सारणी वन परिक्षेत्र कार्यालय से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर ही सागौन माफियाओं द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी के अंदर में सागौन के पेड़ों का सफाया कर दिया है हैरत की बात यह है कि इस वन परिक्षेत्र के रेंजर एसडीओ क्या कर रहे हैं जो उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं है कि उनकी नाक के नीचे से सागौन माफिया सागौन के पेड़ काटकर सरेआम ले जा रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि सागौन माफियाओं को रेंजर और एसडीओ का संरक्षण प्राप्त है? पूरे मामले को देखने से यह पता चलता है कि सागौन माफियाओं को इन अधिकारियों का कहीं ना कहीं संरक्षण प्राप्त है तभी तो वह सरेआम सागौन के पेड़ों को काट रहे हैं।इनका कहना है कि आपके द्वारा यह सारा मामला संज्ञान में लाया गया है दोसी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एसडीओ अजय वाहने सारणी आपके द्वारा अभी हमें जानकारी मिली है हम चेक करा लेंगे सारणी रेंज में कहाँ-कहाँ कितने पेड़ कटे हैं । दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।डीएफओ उत्तर वन मंडल बैतूल

Related posts

सिंगाजी महाराज दरबार में प्रारम्भ हुआ परचरी महापुराण का भव्य आयोजन

rameshwarlakshne

राष्ट्रीय हिन्दू सेना को मिली बड़ी सफलता

Ravi Sahu

हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर भजन संध्या में झूमेगे श्रद्धालु रिजा बाली रिंकी देगी भक्ति गीतों की प्रस्तुति।।

Ravi Sahu

प्रहार से खड़े प्रत्यासी राहुल चौहान ने बड़ाई बीजेपी कांग्रेस की टेंसन

Ravi Sahu

श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने बढ़ाए गन्ना खरीदी के दाम, 10 जनवरी से मिलेंगे 315 रुपये प्रति क्विंटल के दाम

Ravi Sahu

सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति

Ravi Sahu

Leave a Comment