Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होते ही आबकारी दल की बड़ी कार्यवाही

 

69 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त

लुकमान खत्री

खरगोन / लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है । इसी क्रम में आज 16 मार्च को वृत्त महेश्वर, कसरावद, खरगोन ‘अ’ ‘ब’ तथा भीकनगाँव के संयुक्त आबकारी दल दने मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर वृत्त महेश्वर के ग्राम भुवनतलाई में दबिश देकर एक मकान से 24 पेटी में 576 नग लेमोंट केन बियर (कुल मात्रा 288 बल्क लीटर) अवैध मदिरा बरामद की है। यह अवैध मदिरा राकेश भील निवासी ग्राम हेलाबावर की होना पाया गया है। आरोपी राकेश भील मौके से फरार हो गया। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।

कार्रवाई में वृत्त प्रभारी देवराज नगीना,आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 69 हजार रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजयपाल सिंह भदौरिया, सचिन भास्करे तथा वृत्त के आबकारी मुख्य आरक्षक व आरक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

दतिया इंदरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे कार्यवाहक निरीक्षक से हुए निरीक्षक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की स्टार सेरेमनी

Ravi Sahu

ग्राम पाडला में प्रशासन के साथ आमजन ने मिलकर रोपे 5555 पौधे

Ravi Sahu

हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 50 से ज्यादा घरों में लगी आग

Ravi Sahu

आदि गुरु ने पढ़ाया न्याय नैतिकता का पाठ

asmitakushwaha

सिंधी बस्ती रोड हुसैनी हाल के पास दीवार बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते है कॉलोनाइजर कई वर्षो से पट्टे की जमीन पर रहते हम रहवासियों ने एसडीएम को लिखित शिकायत सौंपी

Ravi Sahu

ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment