Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आदि गुरु ने पढ़ाया न्याय नैतिकता का पाठ

संवाददाता अंकुश अवस्थी झिरन्या

झिरन्या समीपस्थ ग्राम शिवना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जगद्गुरु शंकराचार्य जी व मां नर्मदा जी का स्मरण कर व्याख्यानमाला का आयोजन सोमवार को श्री राम मंदिर गुरुगादी मठ शिवना में किया गया,

मुख्य अतिथि रुकडु सिंह जी चौहान, गजानंद जी राठौड़ विशेष अतिथि गणपत सिंह जी राठौर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह जी सोलंकी भारतीय किसान संघ जिला सह मंत्री ने की दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के स्वागत के साथ शुभारंभ किया गया, मुख्य वक्ता विभु जी महाराज ने आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला,

आदि गुरु शंकराचार्य जी का जन्म भारत को आध्यात्मिक सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करके और वैदिक परंपरा को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए हुआ था,

उन्होंने संपूर्ण भारत की यात्रा करके मानव समुदाय को न्याय नैतिक और एकता का पाठ पढ़ाया, कार्यक्रम का संचालन रूपरेखा विकासखंड समन्वयक महेश कुमार खराड़े जन अभियान परिषद द्वारा की गई

इस अवसर पर नवांकुर संस्था से उमेश जी सोहनी ,

प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्यामलाल डावर, सीएमसीएलडीपी छात्र, कोरोना वॉलिंटियर सामाजिक 110 कार्यकर्ता सहभागी हुए

गोविंद सिंह चौहान नगर प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।

Related posts

विवादित गौशाला संचालिका की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन कर बेरसिया एसडीम को ज्ञापन दिया गया है

asmitakushwaha

पचोर कॉलेज में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 

Ravi Sahu

त्रिदेवो को प्रशिक्षण देने पहुंचे जिला संगठन प्रभारी जिला अध्यक्ष और विधायक

asmitakushwaha

आकाश बर्मन कार्यकर्ताओ ने नाम के केक एवं माल्यार्पण वही ढोल तासो से किया स्वागत

asmitakushwaha

स्कूल वेन हादसे में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही स्कूल संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज एसडीएम ने कहा सभी स्कूलों की होगी जांच

Ravi Sahu

सपा प्रत्याशी नरेन्द्र पाल मनु यादव को मिल रहा है भारी समर्थन

sapnarajput

Leave a Comment