Sudarshan Today
baitul

पेसा एक्ट के तहत चौपाल बैठक समितियो का प्रशिक्षण मातृसहयोगिनी तदर्थ समिति

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

आठनेर की ग्राम पंचायत सूकी में पेसा एक्ट के तहत मातृसहयोगिनी समितियों की बैठक लि गई मातृसहयोगिनी समिति की अध्यक्ष रेशमा प्रवीन आमरे है। जिसमे मोबे लाइजर बबली नागवंशी द्वारा पेरा एक्ट समितियो को अपने अधिकार व कर्तत्व का कियान्वयन करना व लाभ कैसे प्राप्त कर सके जिसके साथ सास्कृतिक एक आर्थिक का सम्पूर्ण अधिकार मिल वह विस्तार पूर्वक समझाया गया
जल जंगल जमीन पर चर्चा की गई, प्रवासी मजदूरों की जानकारी दी गई, गांव मे रात में विवाद निवारण समिति गांव के छोटे मोटे विवादों का निराकरण कराएगी और शांति व्यवस्था बनाऐ रखने में मदद करेगी, गांव का झगड़ा गांव मे निपटाया जाएगा उपस्थिति

सरपंच सोनम उइके
सचिव पवन कुमार लहरपुरे
ग्राम सभा अध्यक्ष संतोष उइके
उपस्थित रहे

मातृ सहयोगिनी समिति – कूल, बालिकाओ के पोषन का ध्यान रखेगी
आंगनवाडी बालक बालिकाओं का ध्यान रखेंगी
ग्राम सभा तालाब जलाशय मे मछली पालन. सिघांड़ा उत्पादन कर सकती आदि गतिविधियां कर सकती है। ग्रामीण
परम्परा और संस्कृति के संरक्षण के जिम्मेदारी ग्राम सभा की होगी।
वनोपज, खनिज हितग्राही मूलक कार्य भूमि संरक्षण
का सामान की समस्त जनकल्याणी कारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम सभा के द्वारा ही समितियो का गठन किया गया हैं

■ मातृ सहयोगिनी समिति के माध्यम से आंगनवाड़ी, स्कूल की निगरानी रखी जायेगी व बालक-बालिकाओं के पोषण का ध्यान रखा जायेगा।

बनाई गई व जिम्मेदारियां तय की गई

■ भूमि के हस्तांतरण को रोकना, ग्रामीण बाजारों का प्रबंधन व नियंत्रण करना।

■ शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम सभा के द्वारा हितग्राही का चयन करना।

■ अनुसूचित जनजातियों के अन्य कानूनी अधिकारों से संबंधित मुद्दे का संरक्षण करना ।

गांव की धरोहर, खनिज सम्पदा का संरक्षण करना।

■ पंचायत की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को उनके क्रियान्वयन में सहयोग देना।

■ विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के लिए लाभार्थियों की पहचान करना ।

■ गांव के समाज के सभी पहलुओं के बीच सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा देना।

■ ग्राम सभा द्वारा आदिवासी समुदायों की संस्कृति, रूढ़ीवादी परम्परा और मान्यताओं का संरक्षण व संवर्धन करना।

■ छोटे पैमाने के वन उत्पादों के अधिकार का संरक्षण ।

■ गांव के विकास हेतु ग्राम सभा द्वारा सभी ग्रामवासी के हितों का ध्यान रखकर उसका ठीक से क्रियान्वयन करना आदि। बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्राम सभा के दौराए सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता,

■ ग्राम सभा तालाब जलाशय में मछली

■ स्थानीय मुद्दों का पारम्परिक ग्राम सभा

■ ग्राम पंचायत द्वारा विचार किए जाने वाले किसी भी मुद्दे को ध्यान में रखना ।

Related posts

जिले में दो कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की चुनावी रणनीति है जिसे गुटबाजी ना समझे मिडिया प्रभारी श्री गुप्ता

Ravi Sahu

धर्मातरित व्यक्ति को अनुसूचित जाति से बाहर करने की भरी हुंकार संस्कृति और स्वाभिमान को बचाए रखने के लिए हुए एकजूट 

Ravi Sahu

डीएफओ के विशेष दस्ते ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागौन और औजार जप्त किए

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ को क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत

Ravi Sahu

वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोशन विभाग का महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण प्रबन्धक भलावी और पहाड़े ने स्कंद भंडारण व्यवस्था एवं परिवहन की जानकारी दी

rameshwarlakshne

भाजपा मुलताई विधानसभा द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला आयोजित की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment