Sudarshan Today
MACHALPURMADHYA PRADESH

जनसवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

माचलपुर :- प्रदीप बंसल

नगर में बजरंग रोड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को पुलिस द्वारा जनसवाद कार्यक्रम का आयोजन नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़ वा टीआई अखिलेश वर्मा की मौजूदगी में रखा गया । इस अवसर पर बैठक में मौजूद नगर के लोगो को टी आई वर्मा ने विभिन्न विषयों की जानकारी देकर समझाइश दी, जिसमे आये दिन आनलाइन के माध्यम से जो फ्राड होता उससे कैसे बचे और किसी भी अनजान काल वाले से निजी जानकारी शेयर ना करने की हिदायत देते हुऐ सावधानी बरतने की सलाह दी साथ सोशल साइडो पर गलत वा भड़काऊ पोस्ट ना करने को कहा,क्योंकि ये एक अपराध है वही उपस्थित लोगो को अपने घरों वा प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी,वही वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी भरने से बचे ये दुर्घटना का कारण होती वर्मा ने कहा वैसे हम भी इस पर निगरानी रखेंगे अगर ऐसा कोई वाहन पाया जवेगा तो कार्यवाही होगी । इस मौके साप्ताहिक हाट बाजार में चोरो द्वारा लोगो की जेब साफ करने वा दुकानों पर से कीमती सामग्री उड़ने वालो पर नकेल कसने की बात हुई जिस पर टीआई वर्मा ने कहा वैसे बाजार के दिन पुलिस भ्रमण करती है फिर भी विशेष सतर्कता बरती जावेगी ओर पुलिस की ड्यूटी लगा दी जावेगी । इस मौके पर नगर में सब्जी बाजार से लेकर जमीदार मोहल्ला तक जो अव्यवस्थित ट्रैफिक जिसमे सड़क वा लोगो के घरों के सामने वाहन खड़े करने आदि साथ नगर की सड़को पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने की बात उठी इस पर पुलिस ने पहले समझाइश देने इस पर ना मानने पर कार्यवाही करने की बात कही साथ ही शासन के निर्देश के बावजूद नगर तेज आवाज में डीजे बजने का मुद्दा उठाया इस पर पुलिस अधिकारी ने समझाइश देने अगर समझाइश से नही बात बनती तो कार्यवाही की जावेगी । बैठक में बस स्टेंड पर मौजूद शराब की दुकान को हटाने की बात लोगो ने कही इस पर नायब तहसीलदार ने कहा की इसका भी नियम है,अगर स्कूल या मंदिर के पास शराब दुकान है तो आप आवेदन दे,इस पर उपस्थित लोगो ने कहा की अगर आवेदन करने पर ही समस्या हल होना है तो जनसंवाद करने का क्या ओचित्य? इस अवसर गुप्तनाथ वा बाघाबाल्डी के बीच मीट की दुकान होने की बात रखी कहा की धार्मिक स्थल के वहा से ये दुकान हटे । इस पर नायब तहसीदर धाकड़ ने कहा की हमने पूर्व में ही मीट आदि की दुकानें निर्धारित स्थान पर लगवाई बावजूद इसके अगर कोई दुकान संचालित होगी तो कार्यवाही करेंगे । महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले वा बाबा भोलेनाथ की शोभायात्रा की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया अनंत में टी आई वर्मा ने मौजूद लोगो को बाल विवाह सहित विभिन्न कुरुतियो को त्यागने की हाथ उठाकर शपथ दिलाई इस मौके पर नगर जनप्रतिनिधि वरिष्ठजन समाजसेवी विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे ।

Related posts

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जघन्य हत्या का किया खुलासा

Ravi Sahu

करणी सेना एवं राजपूत समाज के नेतृत्व में सर्व समाज ने करणी सेना के संस्थापक की हत्या के विरोध में सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

महाप्रसाद का भोग लेकर पुरी से रवाना हुए महाप्रभु जगन्नाथ, साक्षी गोपाल पर लिया विश्राम

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता ने हाॅकर्स को भेंट किए ऊनी टोपे

Ravi Sahu

पांच दिवसीय अखिल भारतीय श्री मानस सम्मेलन महोत्सव देदला धाम में आज से होगा प्रारंभ

Ravi Sahu

जैन मंदिर में हुई मूर्ति चोरी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment