Sudarshan Today
MADHYA PRADESH

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जघन्य हत्या का किया खुलासा

संवाददाता :- संजय देपाले

बाग / (टांडा ) धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना टांडा पुलिस ने दिनांक 03.02.2024 को ग्राम जाली-करणपुरा रोड़ पर मृतक सदन पिता भंगडा भील निवासी गडरावद की जघन्य हत्या का पर्दाफाश करते हुए दिपक उर्फ दिपू पिता थानसिंह डावर निवासी नरवाली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

 

 थाना टांडा पुलिस ने दिनांक 03.02.2024 को हुई जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।

 लडाई-झगडे की पुरानी रंजिश के चलते आरोपी दिपू पिता थानसिंह डावर निवासी नरवाली ने धारदार दराते से मृतक सदन पिता भंगडा मेहरा निवासी गडरावद की हत्या की थी।

थाना टांडा पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिपू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार दराता व एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमत 50,000/- रुपये को किया जप्त।

 

दिनांक 03.02.2024 को अज्ञात बदमाश ने ग्राम जाली करणपुरा के कच्चे रास्ते, स्टाप डेम के पास मृतक सदन पिता भंगडा मेहरा निवासी ग्राम गडरावद को सीने व गले पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया, जिससे सदन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर से थाना टांडा में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 41/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिन दहाडे अज्ञात बदमाश द्वारा कारित जघन्य एवं सनसनीखेज हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार एवं एस.डी.ओ.पी. कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाब सिंह भयडिया एवं सायबर सेल टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

 

थाना टांडा पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र का बारिकी से निरीक्षण किया जिसमें थाना टांडा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नरवाली का रहने वाला दिपक उर्फ दिपु पिता थानसिंह डाबर से लाकडाउन के समय शादी समारोह में मृतक सदन का झगड़ा हुआ था, घटना दिनांक से ही वह अपने घर नही आया है।

कल दिनांक 19.02.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही दिपक उर्फ दीपु गुजरात तरफ भागने की फिराक में पिपरानी फाटे पर खडा होकर गुजरात जाने वाले बस की इंतजार कर रहा है। जिस पर से थाना टांडा एवं सायबर शाखा टीम की तकनीकी सहायता से संदेही दिपू को पिपरानी फाटे पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। हिकमत-अमली से दिपू से पूछताछ करते उसने मृतक सदन की पुरानी रंजिश के चलते हत्या करना कबूल किया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार दराता एवं वाहन एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1 दीपक उर्फ दिपु पिता थानसिह डावर जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम नरवाली नाकाफलिया थाना टांडा जिला धार जप्त मश्रुका का विवरण

घटना में प्रयुक्त एच.एफ. डिलक्स मो.सा. कुल मश्रुका कीमती 50,000/- रुपये

घटना में उपयोग धारदार दराता

आरोपी दिपक को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाब सिंह भयडिया, सउनि दिवाकर सिंह बैस, प्रआर. अर्जुन मौर्य, आरक्षक मनीष, जितेन्द्र, सुनील, नीरज एवं सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजयसिंह, आरक्षक बलराम, अनिल, प्रशांत, अंकित, भानू, रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

ट्रैक्टर बर्मा से कराएं जा रहे पौधारोपण के गड्ढे लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार

Ravi Sahu

रोलगांव माचक नदी पर पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रतिबंधित किया

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर थाना प्रभारी ने पढ़ाया पाठ

Ravi Sahu

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान की महापंचायत में की गई घोषणाओं का नहीं हो रहा अमल अतिथि शिक्षकों को नहीं मिल रहा हर माह वेतन

Ravi Sahu

वरिष्ठ समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह गोल्हानी मध्य प्रदेश में फिल्म मेरी मां कर्मा के बनाए गए प्रभारी

Ravi Sahu

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शासन की योजनाओ के बारे में बताया गया,,,,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment