Sudarshan Today
ganjbasodaMADHYA PRADESH

जैन मंदिर में हुई मूर्ति चोरी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

2 दिसंबर को त्योंदा थाना अंतर्गत ग्राम सिरनोटा के जैन मंदिर में हुई मूर्ति चोरी की वारदात का खुलासा बुधवार को एडिशनल एसपी समीर यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान करते हुये बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की है वही जैन समाज ने एडिशनल एसपी समीर यादव सहित पुलिस अधिकारियों का सम्मान भी किया। बुधवार को सिटी कोतवाली में एडिशनल एसपी ने सिरनोटा जैन मंदिर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जैन मंदिरों की चोरी को लेकर एक टीम का गठन किया गया। जहां छानबीन शुरू की गई एवं संदेह के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार ने अपने साथी सुमित शर्मा के साथ मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गए छत्र व मूर्तियां दोनों बासौदा के एक ज्वेलर्स की दुकान में पहुंच कर धातु की पहचान हेतु टंच कराया। आरोपी धर्मेंद्र के कथन अनुसार दूसरे आरोपी सुमित को भी हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों से चारों मूर्तियों को एवं चोरी का छत्र, तार बरामद किए। इस पूरे मामले में सुनार प्रदीप सोनी को भी सहआरोपी बनाया गया है। वहीं एडिशनल एसपी समीर यादव ने सीसीटीवी सर्विलांस केंद्र का लोकार्पण किया जिससे अब अपराधों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

Related posts

जनसवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

पत्नी के साथ मारपीट करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसपी से लगाई गुहार

Ravi Sahu

हमले के आरोपियों को तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास, पांच पांच हजार रुपए का अर्थदंड

Ravi Sahu

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

निमंत्रण देकर नौलखी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का किया आग्रह

Ravi Sahu

Leave a Comment