Sudarshan Today
MADHYA PRADESH

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

संवाददाता -मोहम्मद इब्राहिम

चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की मौजूदगी में खूंटपानी, तांतनगर व मंझारी प्रखंड अंतर्गत प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा उपर्युक्त तीनों प्रखंडों में कार्यालय भवन सहित समस्त परिसर का अवलोकन के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सलंग्न प्रखंड तहत राजस्व, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गमन सहित सामाजिक सुरक्षा/समाज कल्याण, मनरेगा व अन्य योजना/परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों एवं अब तक के अद्यतन प्रतिवेदन का क्रमशः जायजा लिया गया। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय अवलोकन के दौरान जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा झारखंड राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत, तांतनगर प्रखंड के तांतनगर पंचायत और मंझारी प्रखंड के रोलाडीह पंचायत में आयोजित पंचायतस्तरीय विशेष पेंशन शिविर में शिरकत किया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा शिविर में संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवेदन समर्पित करने आए आवेदक गणों से वार्ता भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए 60 वर्ष की आयु सीमा को घटाकर 50 वर्ष निर्धारित किया गया है। इसके तहत राज्य की 50 या इससे अधिक आयु की सभी वर्गों की महिलाएं तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुषों को लाभान्वित किया जाना है। इस पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन आज 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी 2024 तक पंचायतों में संचालित रहेगी और इसके माध्यम से शत-प्रतिशत आहर्ताधारी जनों को लाभान्वित किया जाएगा।

Related posts

क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा आज वसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ

Ravi Sahu

कांग्रेस या अन्य दल में शामिल होने की संभावना

Ravi Sahu

कांग्रेस आती तो गड़बड़ हो जाती खंडवा में सीएम शिवराज ने मां नर्मदा पूजन किया, लाडली बहनों से पूछा खाते में आ गए कि नहीं,

Ravi Sahu

शिविर में 80 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Ravi Sahu

नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने बने नेहरू पार्क की हालात खराब, सालों से फुटि पड़ी है लाइट्स

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी लगी मास मछली की दुकान लगी मोहगांव बाजार में

Ravi Sahu

Leave a Comment