Sudarshan Today
MADHYA PRADESH

क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा आज वसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ

राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 32 जोड़े हुए शामिल

 

वसंत पंचमी के दिन मां देवी सरस्वती का जन्म हुआ था आज ही के दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक और वीणा, माला लेकर कमल पुष्प पर विराजमान होकर प्रकट हुई थी, आज के दिन से वसंत ऋतु प्रारंभ होता है, राजपूत समाज के द्वारा प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है जिसमें राजपूत समाज के युवा युवती परिणाम सूत्र में बंधते हैं आज 32 जोड़े सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए और दांपत्य जीवन में प्रवेश किया यहां कार्यक्रम मरीमाता स्थल संग्रामपुर में आयोजित हुआ, इस आयोजन में संत समाज से भी कई संत दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पधारे साथ ही राजपूत समाज के आसपास के गांव सहित अन्य तहसील एवं जिले से राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए सभी ने 32 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया इस कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं युवा साथी एकत्रित हुए, सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन करता जिसमे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सिद्धनाथ सिंह पटेल संग्रामपुर लखन सिंह सरपंच संग्रामपुर ठाकुर सिंह राजपूत जनपद सदस्य भटोनी,वरदान सिंह जनपद सदस्य सेमली,धर्म सिंह राजपूत सरपंच भटोंनी पहलाद सिंह राजपूत सरपंच लसुड़िया, एवं ग्रामवासी संग्रामपुर मरी माता एवं समस्त क्षेत्रवासी रामखेड़ी, कायरी ,लसुड़िया खास ,लसुड़िया धाकड़,सेमली,संग्रामपुर,कचनारिया,सेवनिया,छापरी,अवंतिपुरा,महोड़िया जागीर, भटोनी,दीदाखेडी,चितोडिया हेमा, चितोडिया वन एवं समस्त क्षेत्रीय समिति सीहोर, एवं राजपूत समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा साथी इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए और इस कार्यक्रम में शामिल हुए राजपूत समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री केदार सिंह मंडलोई क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष श्री नारायण सिंह पटेल एवं राजपूत समाज के सभी लोग सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए

Related posts

कांग्रेस या अन्य दल में शामिल होने की संभावना

Ravi Sahu

ट्रैक्टर बर्मा से कराएं जा रहे पौधारोपण के गड्ढे लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार

Ravi Sahu

लटेरी के महावन में पिछले दिनों पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में घायल महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मौत

Ravi Sahu

कार पर संगठन मंत्री की नम्बर प्लेट लगा शराब का अवैध परिवहन कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोचा

Ravi Sahu

पांढुरना पुलिस को बड़ी कामयाबी क़त्ल खाने ले जा रहे 50 बैल को किया बरामद

Ravi Sahu

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जघन्य हत्या का किया खुलासा

Ravi Sahu

Leave a Comment