Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

पंच प्यारो का केंद्र बना अमलई थाना, प्रभारी के नाक के नीचे हो रहा जुए फड़ संचालन

 

सुदर्शन टुडे अमलई / ब्यूरो आशीष नामदेव

इंट्रो शहडोल अनूपपुर सीमा स्थित अमलई थाना अंतर्गत शारदा माइंस के पास अतुल , संजय, दयालू , चीनी, लालू पंच प्यारों की जमी जमाल हुए का अवैध कारोबार कई लाखों को किया पर दूर से आते खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाने स्थानीय पुलिस की लंबी सेटिंग के चलते फिर बैठ गया शारदा में हुए का खेल सीमावर्ती क्षेत्र के जुआरियों और सटोरियों को अमलई, थाना क्षेत्र खूब जम रहा है। तभी तो थाना के इर्दगिर्द पंच प्यारो की बीट प्रभारी से मुलाकात के बाद जुआ के फड का संचालन बेखौफ होकर किया जाता है और दिखावे की कार्यवाही हजार दो हजार की जब्ती से पूरी कर दी जाती है। थाना क्षेत्र में सटोरियों और जुआरियों को खाकी का साथ खूब भा रहा है तभी तो संभाग भर के सारे जुआरी अमलई थाना के इर्द-गिर्द फड में अपनी किस्मत आजमाते नजर आते हैं।”

 

शहडोल / अमलई / इन दिनों जिले में पुलिस के नाक के नीचे ही संभाग का सबसे बडा फड का संचालन किया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक अमलई थाना अंतर्गत शारदा माइंस के पास में इन दिनों जुए का अवैध कारोबार जम कर फल फूलरहा है। थाना अंतर्गत रेत, जुआ और पशु तस्करी जैसे मामले जम कर बढे है। सूत्रों के मुताबिक थाना अंतर्गत 2 जगहों पर एक ही टीम के द्वारा अलग अलग दिन जगह बदल कर जुए के फड का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र में युवाओ की टीम बना कर आधा सैकडा से अधिक लोगों के साथ मिलकर अमलई थाना क्षेत्र में हर दिन अलग-अलग जगह पर फड का संचालन किया जाता है । वैसे तो कभी कभार थाना क्षेत्र में खाखी वर्दी द्वारा कारवाही की जाती है पर वह कार्यवाही सिर्फ
खानापूर्ति बन के रह जाती है। सूत्रों का कहना है कि थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार चाहे रेत हो जुआ हो या पशु तस्करी पुलिस की मौन सहमति से ही संचालित हो रहा है।

पंच प्यारो के पीछे आखिर किसका हाथ

अमलई, थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाले अवैध कारोबार में प्रभारी की मौन सहमति ने इन अवैध कारोबारियों के मनोबल को दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ाया है। पंच प्यारो की टीम के द्वारा अमलई थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा माइंस में बीट प्रभारी के स्तर पर बेधडक़ जुआ का फड का संचालन किया जा रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि इतने बड़े फड के संचालन के बाद भी अमलई पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जो की संदेह के घेरे में आता है। पंच टीम के कारनामों में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जिससे
अपराधियों का हौसला बुलंद हो गया और क्षेत्र भर में अनेक प्रकार के अवैध कारोबार संचालित करने लगे है। अमलई क्षेत्र में पंच प्यारो की टीम के द्वारा बेखौफ होकर जुए का संचालन किया जाता है।

 

लंबे समय से पकडऩे पर नाकाम रही पुलिस

जिलेभर में जुए का संचालन बड़े पैमाने में किया जा रहा है लेकिन जिले के पुलिस द्वारा छोटे खिलाडिय़ों को पकडक़र अपना कोटा तो पूरा कर लेती है लेकिन जुए के बड़े फडों पर पुलिस की दबिश नहीं हो पा रही है जिस कारण से जुआरियों के हौसले बुलंद है और लगातार अमलई क्षेत्र पर जुए का संचालन बेखौफ होकर किया जा रहा है जुए के संचालन की जानकारी थाने के मुखिया को सही समय पर नहीं मिल पा रही है जिसका कारण है कि फडक़े संचालकों द्वारा पुलिस विभाग के कुछ कांस्टेबलों को महीना वा हफ्ता देकर पुलिस की हर मूवमेंट की जानकारी संचालकों तक पहचान पहुंचाने का कार्य करवा रहे हैं जिससे कि थाना से प्रभारी के निकलते हैं जुवानी अलर्ट होकर फड का संचालन बंद कर देते हैं।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुभाष यादवकी *जयंती मनाई गई ।

asmitakushwaha

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिविर में 600 से अधिक व्यक्तिगत मामले प्राप्त हुए

Ravi Sahu

महिला सरपंच के पुत्र की दबंगई सरपंच को दस्तावेज में हस्ताक्षर कराना बुलाना मंहगा पड़ा सहायक सचिव को घसीट-घसीट कर मारा सिर में आई भारी चोट

Ravi Sahu

विश्व विख्यात शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का आगमन आज, स्वागत की भव्य तैयारियां।

asmitakushwaha

नहर परियोजना को लेकर लोक सेवा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत डेरिया में

Ravi Sahu

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंडला में आदि उत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment