Sudarshan Today
Other

नवादिया फलिया में बे मौसम बारिश होने से किसान का मकान हुआ क्षतिग्रस्त लाखों रुपए का हुआ नुकसान

राजपुर-: राजपुर क्षेत्र के नवादिया फलिया में बे मौसम बारिश हुई है जिसके चलते किसान का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है वह गिर गया है जिसके गिरने से लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है वही किसान की फसल का भी नुकसान हुआ है जिसमें अनुमानित दो लाख रुपये के फसल का नुकसान हुआ है वही मक्का गेहूं एवं चने की फसल बर्बाद हुई है साथ ही किसान जगदीश ने जानकारी देकर बताया कि तेज हवा एवं बारिश हुई थी जिसके चलते यह मकान क्षतिग्रस्त हुआ है गनीमत रही की पशु करने हेतु गए थे वरना उनकी मृत्यु होना भी तय थी लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई है मकान गिरने से नुकसान हुआ है जिसकी सूचना तहसीलदार जीपी डावर को दी गई है जिन्होंने जल्द पंचनामा बनवाने हेतु आश्वासन दिया है।

Related posts

अधूरी पड़ी पुलिया’ ’आवागमन में होती है परेशानी’

Ravi Sahu

आपसी सहमति से राजस्व, वन, विद्युत व अन्य प्रकरणों के होंगे निराकरण-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

Ravi Sahu

शिव महापुराण कथा प्रारंभ

asmitakushwaha

अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी दल की लगातार कार्यवाही जारी

Ravi Sahu

प्राचार्य धीरज चतुर्वेदी ने सभी मतदाताओं को जागरूक किया’

Ravi Sahu

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फ़सल नुकसान पंसस ने नुकसान फसल का ली जायजा, मुआवज़ा दिलाने का दी भरोसा

Ravi Sahu

Leave a Comment