Sudarshan Today
Other

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फ़सल नुकसान पंसस ने नुकसान फसल का ली जायजा, मुआवज़ा दिलाने का दी भरोसा

किस्को प्रखंड के आरेया पंचायत क्षेत्र सोमवार दोपहर में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाई । यहाँ अचानक हुई ओलावृष्टि ने लोगों को संभलने तक मौका नहीं दिया औऱ तेज गति के बारिश औऱ ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। किस्को प्रखंड के आरेया पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगें किसानों के फसलें बर्बाद होने के किसान बेहाल हो गए हैं, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए मुसीबत बन गई। कर्ज लेकर लगाई गई फसल बर्बाद हो जाने से किसान कर्ज भरपाई को लेकर काफी चिंतित है। जिसमें आरेया पंचायत क्षेत्र के किसान वसीम अकरम, जुबेर अंसारी, बेयास साहू, सितोष साहू, जफरुल्ल अंसारी सहित बड़ी संख्या में किसानों की फसल बर्बाद हुआ है। जिसमें गेंहू, सरसों, भेंडी, कद्दू, बैगन, राहर, टमाटर, लहसुन, प्याज के अलावे विभिन्न तरह की फसल शामिल हैं। साथ ही क्षेत्र में लोगों के कच्चे मकान व खपरैल को काफी क्षति पहुचाई हैं। किसान अब अंचल कार्यालय की ओर से आपदा प्रबंधन से मिलने वाले मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं। वहीं आरेया पंचायत समिति सदस्य शहनाज खातून ने आलावृष्टि से नुकसान फसल का जायजा ली औऱ किसानों अंचल कार्यालय से मुआवजा दिलाने का भरोसा दी। इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित किसान अंचल कार्यालय के नाम से कार्यालय आवेदन जमा करें, जिससे कि जांच कर मुआवज़ा दिलाया जा सके

Related posts

एक साल पहले सेमरी गांव में हुई थी हत्या का मुख्य आरोपी अभी तक फरार

Ravi Sahu

डॉ. प्रियांशी रायकवार ने एक्सिविजन में इन्वायर मेंटल के संबंध में किया रिसर्च बढ़ाया रायकवार समाज का मान

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के 01 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने की बैठक

Ravi Sahu

बुलु स्टार कमेटी जुरिया की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

आज होगी नोहटा में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जवारा, बरेदी, बुदेली गायन सहित अन्य स्थानीय प्रस्तुतियां होगी आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment