Sudarshan Today
KHANDWA

किल्लौद गांव के ग्रामीणों को गांव में बने गैस गोदाम से दुर्घटना का अंदेशा, गांव से बाहर शिफ्ट हो गोदाम, सैकड़ो ग्रामीणों ने दस्तखत कर जनसुनवाई में दिया आवेदन

शंकर सिंह सोलंकी
सुदर्शन टुडे

किल्लौद तहसील मुख्यालय पर बने गैस गोडाउन को लेकर किल्लौद ग्राम वासियों द्वारा आवेदन तैयार कर मंगलवार को जनपद पंचायत किल्लौद जनसुनवाई में तहसीलदार धनजी गरवाल को आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया है कि गैस गोडाउन ग्रामीण रहवासी क्षेत्र मे बना हुआ है, गैस गोडाउन गांव से लगा हुआ है जिसमें काफी मात्रा में गैस टंकी का स्टॉक रहता है। गैस गोडाउन के दोनों तरफ बहुत ही नजदीक गांव की आबादी से लगा हुआ है जिससे कहीं रानीपुरा इंदौर एवं पेटलावद की पूर्नवृर्ति ना हो जाए, इसलिए प्रशासन का ध्यान आकर्षण करना चाह रहे हैं, क्योंकि विगत दिनो पूर्व खंडवा गैस ब्लास्ट घटना एवं हरदा फटाका फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की जान गई है। जिसको देखते हुए किल्लौद गैस गोडाउन को ग्रामीण क्षेत्र से बाहर किया जाए भविष्य में किसी प्रकार की होने वाली बड़ी घटना को रोका जा सके, इसलिए समस्त ग्रामवासी किल्लौद निवेदन करता है कि जल्द से जल्द गैस गोडाउन को गांव से बाहर शिफ्ट किया जाए, साथ ही ग्रामीणों का कहना है गैस एजेंसी ऑफिस पड़ोसी हरदा जिले के खिरकिया में खोल रखा है जिसकी दूरी किल्लौद से लगभग दस किलोमीटर दूरी पर है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए गैस एजेंसी ऑफिस किल्लौद मुख्यालय पर ही होना चाहिए जिससे ग्रामीणो का काम आसानी से हो सके,

इनका कहना है,,
आज जनसुनवाई में ग्रामीणों का गैस गोडाउन गांव से बाहर शिफ्ट करने का आवेदन आया है, हमने प्रतिवेदन कॉपी कलेक्टर साहब को भेज दी है कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में जांच कर जल्द ही कार्यवाही करेंगे। धनजी गरवाल तहसीलदार किल्लौद

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खैगांव में 172 आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 फरवरी को देंगे मध्यप्रदेश को कई सौगातें

Ravi Sahu

यादव स्पोर्ट्स कराटे वेलफेयर सोसाइटी खंडवा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

Ravi Sahu

ग्राम सड़ियापानी में आयुष्मान मेले में 610 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Ravi Sahu

‘‘विकसित भारत संकल्प‘‘ यात्रा के दौरान प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में खंडवा प्रथम

Ravi Sahu

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अरुण यादव के साथ आज

Ravi Sahu

Leave a Comment