Sudarshan Today
KHANDWAमध्य प्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खैगांव में 172 आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण

सुदर्शन टुडे हरसूद संवाददाता
शंकर सिंह सोलंकी

ग्रामीणोंजनों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी

खण्डवा 18 जनवरी, 2024 – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत खैगांव, ग्राम पंचायत काकरिया एवं तलवड़िया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं ‘‘धरती करे पुकार‘‘ के अन्तर्गत पर्यावरण पर बच्चो द्वारा प्रस्तुती दी गई। शिविर में एल.ई.डी. टीवी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणजनों को दी गई। शिविर में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
ग्राम पंचायत खैगांव में आयोजित शिविर में कुल 172 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 142 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 30 आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिए गए। इस दौरान स्कूल की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की एवं ग्राम की मण्डली द्वारा संत सिंगाजी के भजन के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही शांतिलाल, जीवंता बाई, नंदलाल, दिलीप देवड़ा व गेंदाबाई ने सफलता की कहानियां भी सुनाई। शिविर में मौके पर 4 आवेदकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में हेल्थ शिविर का आयोजन भी किया गया तथा हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। ग्राम पंचायत तलवड़िया में आयोजित शिविर में ग्रामीणजनों को विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

 

Related posts

आज विद्यालय में कदवाया थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई

Ravi Sahu

किसान चिंतित, आचार संहिता में न अटक जाए मुआवजा राशि किसानों की मांग जल्द दिया जाए मुआवजा राशि

Ravi Sahu

गेहूं पर न्यूनतम समर्थन 125 रूपए बोनस देगी सरकार घोषणा-पत्र में ‌2700 रूपए समर्थन मूल्य का वादा किया बोनस के बाद भी कीमत 2400 रूपए पहुंची

Ravi Sahu

श्री राम जन्मोत्सव के तहत हिंदू महोत्सव समिति के माध्यम से प्रभु श्री राम जी की महा आरती का आयोजन रखा गया

Ravi Sahu

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 2 घंटे का उपवास रख कर कर्मचारियों की मांगो के समर्थन मैं ज्ञापन सोपा गया

Ravi Sahu

मौनी अमावस्या पर महिलाओं ने मां नर्मदा को ओढ़ाई चुनरी मौन साधना,पीपल की परिक्रमा और पितरों का किया तर्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment