Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री डॉ चौधरी ने दोराहा में नवनिर्मित थाना भवन का लोकार्पण किया

 सुदर्शन टूटे पंकज जैन सीहोर

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि इस नवनिर्मित थाना भवन से पुलिस का कार्य संपादन सुविधाजनक और व्यवस्थित होगा। इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी।  डॉ चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग उन विभागों में से है जो 24 घंटे सतत काम करता है और पूरी मुस्तैदी के साथ देशभक्ति और जन सेवा के दायित्व का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए नए व्यवस्थित थाना भवनों की आवश्यकता है और प्रदेश में व्यवस्थित एवं सुसज्जित थाना भवनों का निर्माण हो रहा है।

प्रभारी मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है । डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश  तेजी से विकास कर रहा है और देश में विकास के मामले में अग्रणी राज्यों में अपनी छवि बनाई है। इस थाना भवन निर्माण के लिए एक करोड़ तीन  लाख रुपये बजट की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी, लेकिन यह भवन 95 लाख रुपए में ही बनकर तैयार हो गया। इसके लिए उन्होंने पुलिस हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर की सराहना की । इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, आईजी श्री इरशाद वली,  कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

त्रिदिवसीय सीतारपटन मड़ई की तैयारियां जोरों पर

Ravi Sahu

खरगोन जिले में महिलाओं की शिकायत पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की कार्यवाही

Ravi Sahu

माँ कर्मा जयंती मनाने हेतु साहू समाज की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

संरक्षक आचार्य श्री विजय जी शकय सरस्वती संस्कार केंद्र के ग्राम नेवेली में आगमन हुआ

Ravi Sahu

नगर परिषद की लापरवाही के चलते बन गई है 6 मंजिल की बिल्डिंग

Ravi Sahu

*शोभायात्रा निकालकर राठौर समाज ने मनाई वीर दूर्गादास राठौड़ की जयन्ति

Ravi Sahu

Leave a Comment