Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

संरक्षक आचार्य श्री विजय जी शकय सरस्वती संस्कार केंद्र के ग्राम नेवेली में आगमन हुआ

विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के मार्गदर्शन एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश की योजना अनुसार कक्षा 12वीं के भैया बहन अनुभूति यात्रा के अंतर्गत सिरोंज से भैया काव्य पाराशर, भैया सुमित भावसार, भैया नितिन कुशवाहा ,भैया अनिकेत कुशवाहा, एवं एक संरक्षक आचार्य श्री विजय जी शाक्य सरस्वती संस्कार केंद्र ग्राम नेवली लटेरी आगमन हुआ। दिनचर्या अनुसार चयनित भैया बहन संस्कार केंद्र पर उपस्थित रहकर वहां के भैया बहनों, अभिभावकों एवं उसे बस्ती में रहने वाले परिवारों से संवाद कर शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर, वहां की स्थितियों का अध्ययन कर आदर्श ग्राम बनाने के लिए संकल्पना दी गई। प्रातः 9:00 बजे से 11:00 तक घर-घर जाकर सर्वे किया ।प्रातः 11:00 बजे से संयोजक मंडल की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता श्री रमेश जी चौरसिया एवं विद्यालय के व्यवस्थापक श्री मुकेश श्री रघुवंशी, संस्कार केंद्र के पालक श्री नंदकिशोर जी सेन एवं जिला संयोजक श्री गौरीशंकर तिवारी प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर लटेरी सहित संयोजन मंडल टोली की बैठक संपन्न हुई एवं दोपहर 2:00 बजे से 3:00 तक संस्कार केंद्र अवलोकन एवं केंद्रदर्शन भैयायों ने कहानी एवं प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत कीजिए । संयोजक मंडल के सम्मानीयअध्यक्ष श्री रमेश जी चौरसिया ,श्री मुकेश जी रघुवंशी श्री नंदकिशोर जी सेन ,श्री बृजेश जी राजपूत द्वारा भैया बहनों को रजिस्टर कॉपी पेन दिए गए सभी भैया बहनों को टॉफी एवं मिष्ठान वितरण किया गया। विद्या भारती के मार्गदर्शन में सेवा क्षेत्र की शिक्षा के अंतर्गत चलने वाले सरस्वती संस्कार केंद्र द्वारा निशुल्क शिक्षा सेवा बस्ती के भैया बहनों को प्रदान करती है। समाज सेवा समिति लटेरी द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र की बैठक में हमारा संस्कार केंद्र आदर्श एवं प्रभावी केंद्र कैसे बने आदर्श ग्राम की संकल्पना कैसे सरकार हो पर विचार किया गया। संयोजन मंडल की बैठक में श्री नवल जी मैना सरपंच, श्री नंदकिशोर जी सेन पंचायत सचिव, श्रीमती रचना सेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती रेखा सेन आंगनवाड़ी सहायिका, पूर्व छात्र कु. सपना मैंना, संस्कार केंद्र की दीदी, कु. पूजा मैना, शिशु मंदिर लटेरी संस्कार केंद्र के प्रभारी श्री वीरेंद्र कुशवाह, श्री दीपेश सेन, श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती प्रीति मैना, सहित संस्कार केंद्र के 45 भैया बहन उपस्थित रहे। आज के समय यही श्रेष्ठ संस्कार केंद्र राष्ट्र को राष्ट्रभक्त नागरिक देगा। गांव के प्रभावी लोगों से चर्चा की उन्होंने संस्कार केंद्र में मदद करने के लिए संकल्पित हुए। ग्राम नेवली के ग्राम वासियों ने सरस्वती संस्कार केंद्र द्वारा निशुल्क शिक्षा देकर संस्कारवान भैया बहन बनाने हेतु विद्या भारती के इस श्रेष्ठ कार्य की सराहना की तथा लगातार सतत लगन से कार्य करने वाली दीदी आचार्य की महान सेवा को धन्यवाद दिया। सरस्वती संस्कार केंद्र दर्शन में प्रभावी सरस्वती वंदना, गीत कहानी, उनका श्रेष्ठ शिक्षण कार्य किया। भैया सुमित भावसार ने कहानी सुनाई। कार्यक्रम के अंत में सभी भैयायों ने अपने अनुभव कथन प्रस्तुत किये।संपूर्ण विदिशा जिले में 10 संस्कार केंद्र संचालित हैं वहां पर सभी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के कक्षा बारहवीं के भैया बहन पहुंच कर ग्रामीण लोगों का सर्वे करते हुये संस्कार केदो को अवलोकन एवं केंद्र दर्शन किया। उपरोक्त की जानकारी प्राचार्य श्री गौरीशंकर तिवारी द्वारा दी गई।

Related posts

दशोरा समाज द्वारा मंदसौर कुलदेवी का पूजन 6 जून को

Ravi Sahu

एसडीएम ईसागढ़ ने किया स्‍कूलों एवं आंगनवाडी केन्‍द का निरीक्षण शिक्षक नहीं पहुंचे स्कूल तो अधिकारियों ने बच्चों को पढ़ाया —-

Ravi Sahu

संवीक्षा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म निरस्त 

Ravi Sahu

पिपलानी में पेयजल के समाधान के लिए बोरवेल खुदाई का काम तत्काल शुरू

asmitakushwaha

मिशन अंकुर अभियान का चतुर्थ चरण का आज आखरी दिन समापन पर रिवाइज करवाया – ट्रेनर केशव यादव

Ravi Sahu

कला एवं संस्कृति सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment