Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सड़कों पर बसों के खिलाफ चल रही जांच की आंच पडी धीमी,रविवार के दिन यातायात विभाग रहा नदारत आर टी ओ की कार्रवाई रही जारी

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे गुना

।।ए आरटीओ संतोष तोमर के नेतृत्व में आरोन बस स्टैंड एवं जज्जी बस स्टैंड साहित्य स्कूलों में।।

गुना -विगत 27 दिसंबर को अरोन रोड पर हुई भीषण बस अग्निकांड के बाद गुना जिला सहित मध्य प्रदेश में सड़कों पर यातायात राजस्व एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त कार्रवाई जा रही है लेकिन गुना में 2 दिन तक तो ठीक-ठाक कार्रवाई देखने को मिली लेकिन तीसरे दिन जांच की आंच में धीमापन आया जहां पर यातायात पुलिस कार्रवाई के नाम पर नदारत रही।तो वहींआर टी ओ विभाग के लोग कार्रवाई करते देखे गए ।जिन्होंने केवल बस एवं कागजो की चेक ही नहीं किया बसों के खिलाफ कमियां पाई जाने पर चालानी कार्रवाई विकी संतोष तोमर ए आरटीओ के नेतृत्व में जज्जी बस स्टैंड गुण एवं अरुण बस स्टैंड पर बसों की जांच की गई परंतु यातायात विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आज की चालानी कार्रवाई से नदारत दिखाई दिए। वही आरटीओ विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने स्कूल संचालकों से भी रविवार के दिन मुलाकात की और ओर हिदायत देते हुए आधा किया कि छुट्टी के समय में आप लोग अपने स्कूल बसों एवं स्कूल वाहनों का कागज संबंधी कार्य पूरा कर ले नहीं तो कमियां पाई जाने पर स्कूल की बसों पर भी कार्रवाई की जाएग वहीं जज्जी बस स्टैंड पर चुनाव में मतदान दलों को लाने ले जाने के लिए कंडम बसों का इस्तेमाल किया गया था ।जो की बस स्टैंड पर आने वाले सीजन का इंतजार कर रहे हैं जैसी शादी विवाह चालू होंगे तो इन बसों का इस्तेमाल होना प्रारंभ हो जाएगा ।परंतु इन कंडम बसों पर ना तो यातायात विभाग ने ध्यान देना ही जरूरी समझा और ना ही आरटीओ के अधिकारियों का हीं जज्जी बस स्टैंड पर खडी बसों पर दिमांक लगाने की जरूरत महसूस की जा रहीं हे। स्टेशन पर खड़ी इन कंडम बसों का विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा चुका है जो की चलने फिरने की स्थिति में नहीं है वह तो गनीमत रही की चुनाव के दौरान मतदान दलों को लाने ले जाने में किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई नहीं तो बड़ी घटना से इनका नहीं किया जा सकता था इसके बाद भी जज्जी बस स्टैंड पर खड़ी है बेसन समय का इंतजार कर रही हैं ना जाने किस समय यह सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी और किसी बड़ी घटना को अंजाम देगी यदि समय रहते इन बसों को नियम अनुसार कार्रवाई की जड़ में नहीं लिया गया तो फिर एक और बड़ी घटना दिखाई देने से इनकार नहीं किया सकता जिले भर में।

 

 

 

 

।वहीं बसों के अंदर केबिन में ड्राइवर के आसपास यात्रियों को बिठाकर सफर कराया जा रहा है ।जबकि सूत्रों की माने तो बस के केबिन के अंदर यात्रियों को बैठना एक तरह से नियम विरुद्ध है ।जब इस मामले में गुना प्रभारी आरटीओ रंजन भदोरिया से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि नियम अनुसार जितनी सिम हैं उसे सीटों के आधार पर सवारियों को बिठाया जा सकता है यदि सीट के अतिरिक्त सवारी कहीं बैठी है तो उन पर कार्रवाई की जाती है। सांथ ही प्रभारी आरटीओ रंजन भदोरिया ने बताया कि बसों में दो दरवाजे होना आवश्यक के साथी आपातकालीन खिड़कियों दरवाजा भी जरूरी है जिन बसों पर आपातकालीन खिड़की और दरवाजे नहीं होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी और दरवाजे लगवाने के निर्देश दिए जाएंगे अब देखने वाली बात यह होगी क्या आरटीओ विभाग और यातायात विभाग द्वारा बसों सहित ओवरलोड भान पर कार्रवाई आगे देखने को मिलेगी। तीसरे दिन यातायात विभाग बसों पर कार्रवाई के मामले में नदारत दिखाई दिया तो वहीं आरटीओ उड़ान दस्ता टीम संतोष तोमर के नेतृत्व में अपनी कार्रवाई करती दिखाई दी जिन्होंने जज्जी बस स्टैंड और अरुण बस स्टैंड सहित स्कूल संचालकों को हिदायत देते हुए आगे किया है कि यदि आगे कोई कमी पाई जाएगी तो नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

Related posts

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

Ravi Sahu

कलापथक दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में दी नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी

asmitakushwaha

श्रावण मास के तृतीय सोमवार दिनांक 1 अगस्त को निकलने वाले विशालतम भव्य शिव डोला शोभायात्रा

Ravi Sahu

डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज : छात्र ने की खुदकुशी, कॉलेज और पुलिस प्रशासन ने परिजन को नहीं दी सूचना, देर रात जिला अस्पताल

Ravi Sahu

कलेक्टर भिंड ने किया असनेट के मतदान केंद्र का निरीक्षण अवयवस्थायें मिलने पर प्राचार्य को किया निलंबित

Ravi Sahu

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य

Ravi Sahu

Leave a Comment