Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

श्रावण मास के तृतीय सोमवार दिनांक 1 अगस्त को निकलने वाले विशालतम भव्य शिव डोला शोभायात्रा

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपूर -:श्रावण मास के तृतीय सोमवार दिनांक 1 अगस्त को निकलने वाले विशालतम भव्य शिव डोला शोभायात्रा के कार्यक्रम को लेकर नगर के अलग अलग स्थानों में बैठक रखकर डोले की तैयारी हेतु आज गुजरी चौक भवानी माता मंदिर में शक्ल हिंदू समाज की बैठक संपन्न हुई प्रमुख विषय नगर के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र ठक्कर एवं श्री विजय सिंह जी चौहान और आर एस एस के वरिष्ठ श्री राजेश गुप्ता द्वारा रखा गया इस अवसर पर नगर के सामाजिक धार्मिक और हिंदू संगठनों के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे वही कार्यक्रम बहुत बड़ा और ऐतिहासिक रहेगा जो जिसकी तैयारी हेतु नगर के छोटे से बड़े व्यक्ति सभी लोग सम्मिलित है जिसमे नगर में इसे ओर भव्य बनाने के प्रयास रोज बैठकों के माध्यम से कीये जा रहे है इसके पूर्व भी बेठक भीलट मंदिर परिसर भिलटखेड़ा शीतला माता मंदिर परिसर इमलीपुरा में रखी गयी थी जहाँ बेठक में अधिकतम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सकल हिंदू समाज को शामिल होने का आमंत्रण देने हेतु पलसूद रोड भिलट देव मंदिर स्थित परिसर में बैठक रखी गई जिसमें खड़की रोड झामरिया जबरन कॉलोनी पलसूद रोड मेन रोड मंगलम सिटी आदि स्थानों से शक्ल हिंदू समाज उपस्थित रहा साथी मातृशक्ति भी उपस्थित रहे बैठक में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र ठक्कर राहुल ठक्कर एवं वरिष्ठ धार्मिक कार्यकर्ता श्री विशन जी पटेल ने मार्गदर्शन दीया इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप जैन एवं व्यापारी बंधु सुभाष अग्रवाल जी प्रवीण जैन अभिषेक गुप्ता विनोद राय खेमराज पटेलपार्षद रवि यादव शिव डोला समिति के प्रमुख कार्यकर्ता राजेश कुशवाहा रवि सुलानिया दिलीप सुराणा मोंटी कुशवाहा उपस्थित रहे.

Related posts

विधानसभा के लिए पांचवे दिन 15 अभ्‍यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल

Ravi Sahu

आज शनिवार ग्राम कैनबरा गीता स्वाध्याय का अध्ययन हुआ एवं निशुल्क पुस्तक भी वितरण की

asmitakushwaha

खरगोन जिले के ओझर के उद्योगपति महेंद्र गर्ग की निर्मम हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा करने पर अग्रवाल समाज ने,झिरनिया तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जांच करने की मांग की

Ravi Sahu

बड़वानी जिले के जुलवानिया में जिले के 15 गांव से बाल संरक्षण समिति और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ पहल जन सहयोग विकास संस्था के द्वारा दो दिवसीय समूह प्रशिक्षण , राजहंस हाटल पर हुआ आयोजन , 

Ravi Sahu

झिरनिया क्षेत्र से दस शिक्षित बेरोजगारों का चयन हुआ कृषि विस्तार अधिकारी पद हेतु

Ravi Sahu

विधायक निधि से २७ टैंकरो का वितरण कर 35 हितग्राहियों को सौंपे विधायक स्वेच़्छानुदान सहायता राशि के चेक ।

asmitakushwaha

Leave a Comment