Sudarshan Today
रीवा

थाना गढ़ पुलिस ने 10 महीने से फरार हत्या के आरोपी को किया गिरप्तार

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डा. के.एस. द्विवेदी के मार्गदर्शन में गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में उनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ दिनांक 09/02/2024 को की गई कार्यवाही में फरार आरोपी दुर्गेश कचेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि दिनांक 04/04/2023 को फरियादी योगेश कुमार दुबे पिता शिवकुमार दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पुरवा थाना गढ जिला रीवा हाल सोनवर्षा ने अपने ससुर के साथ रिपोर्ट लिखाई है कि घर मे किराने की दुकान में 03/04/2023 को करीब 04.00 बजे दिन मे दुर्गेश कचेर निवासी सोनवर्षा किराना का सामान लेने की बात पर मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा मना करने पर शिवकुमार पाण्डेय को लाठी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसके रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 131/23 धारा 294,323,506 तहत मामला का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उस दौरान मजरूब शिवप्रसाद पाण्डेय की मृत्यु हो जाने पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही बाद मामले में अपराध धारा 302 बढ़ाई गई जब से आरोपी फरार चल रहा था जिसे उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह एवं स्टॉप के सहयोग फरार आरोपी दुर्गेश कचेर पिता रामचन्द्र कचेर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सोनवर्षा थाना गढ जिला रीवा को आज दिनांक 09/02/2024 को ग्राम सोनवर्षा गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय सिरमौर के पेश किया गया। जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस, उनि कन्हैया सिंह बघेल लालगांव चौकी प्रभारी, आर. 1167 पवन सत्यार्थी, आर. 1079 राहुल कुमार, आर. 19 अनमोल श्रीवास्व की सराहनीय भूमिका रही है। ब्यूरो रिपोर्ट रीवा विकास सिंह परिहार

Related posts

अमेजॉन के ब्रांड इन्वेस्टर के पास द्विवेदी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

Ravi Sahu

गोबिंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही NDPS ACT के मामले में 8 महीने से फरार 30000 हजार के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

सीवर लाइन निर्माण में तेजी लाएं – उप मुख्यमंत्री।

Ravi Sahu

शाखा प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ ग्राहकों का हंगामा शाखा प्रबंधक मुकेश मिश्रा के मनमानी रवैए से ग्राहक परेशान, क्षेत्र के लोगों ने लगाई यह गंभीर आरोप

Ravi Sahu

नवगात आईजी ने जताई चिंता दिखाया तेवर,असामाजिक तत्व ,तस्कर,माफिया,में खलबली

Ravi Sahu

थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात कीमती लगभग 300000 रुपये को किया बरामद

Ravi Sahu

Leave a Comment