Sudarshan Today
bhopal

ग्राम कान्हासैया में किया सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

सपना माली

 

भोपाल – उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर-2024 का आयोजन दिनांक -31/01/2024 से 06/02/2024 तक ग्राम-कान्हासैया, तहसील हुज़ूर, जिला भोपाल के शासकीय प्राथमिक शाला में किया गया। पूर्व में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर स्वयंसेवकों ने सातों दिन उन्ही समस्याओं को केंद्र बिंदु बनाते हुए कार्य किया। स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, बाल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, नशा मुक्ति शिविर, मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी आदि विषयों पर कार्य किए गए। दिनांक 31/01/2024 को सीटी समारोह से शिविर का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों की टोली ग्राम कन्हासैया के लिए रवाना हुई। प्रातः प्रभात फेरी से प्रारंभ होकर रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम तक स्वयंसेवकों द्वारा समय सारिणी का कड़ाई से पालन किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला कान्हासैया में दो संजीवनी वाटिकाओं का निर्माण किया गया तथा 52 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। 120 विद्यार्थियों को कपड़े वितरित किए गए तथा कपड़ों के साथ पौधों के बीज भी प्रदान किए गए। ग्राम की महिलाओं को 350 से अधिक सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया तथा पैड बैंक का निर्माण कर प्रति माह 200 पैड दान करने का आश्वासन दिया गया। ग्राम के 150 से अधिक बच्चों को पाठन सामग्री का वितरण किया गया साथ ही बाल संरक्षण एवं अधिकारों पर शिक्षा प्रदान की गई। कौशल विकास को मद्देनजर रखते हुए 70 से अधिक महिलाओं को पेपर से बैग बनाने एवं मिट्टी के दीपक सजाने का प्रशिक्षण दिया गया जो उनके स्वरोजगार का माध्यम बना। साथ ही आपातकालीन आपदा परिस्थितियों में निवारण हेतु प्रबंधन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा निःशिल्क एक दिवसीय शिविरों का आयोजन कर 700 से अधिक ग्रामीणों एवं शिविरार्थियों को लाभान्वित किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा न केवल जागरूकता रैली निकाली गई बल्कि समाज में मौजूद कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर भारी मात्रा में लोगों को जागरूक भी किया। गांव की स्वच्छता को मद्देनजर रखते हुए दो सोखता पिट का निर्माण किया गया एवं पूर्व निर्मित सोखता गद्दों की सफाई की साथ ही प्रत्येक दिवस गांव की सफाई हेतु अभियान चलाए गए। शिविर का सफल आयोजन शिविर संगठक डॉ प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल एवं शिविर संचालक डॉ इंदिरा बर्मन के मार्गदर्शन एवं शिविर नायक श्री प्रज्ञेश राय एवं शिविर नायिका सुश्री यामिनी राणा के नेतृत्व में समस्त इकाई द्वारा किया गया।

Related posts

सांची मेले मे देश विदेश से आए बौद्ध अनुयायियों का ओबीसी महासभा द्वारा स्टाल लगाकर किया गया स्वागत

Ravi Sahu

म.प्र . भोज ( मुक्त ) विश्वविद्यालय के द्वारा योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Ravi Sahu

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम कोसमी में हुआ हादसा दो गाय की मौत एक आदमी करंट से घायल 24 घंटे गांव वाली डीपी का कर रहे हैं दुरुपयोग

Ravi Sahu

वृक्ष प्रकृति का है श्रंगार, इनको क्यों काट रहा है इंसान, नष्ट इसे करके अपने ही पांव पर, कुल्हाड़ी क्यों मार रहा है इंसान

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 84 पार्षद प्रत्याशी राखी सिंह परमार ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगो को दिए पीले चावल

asmitakushwaha

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला भोपाल के नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई घोषणा

Ravi Sahu

Leave a Comment