Sudarshan Today
BIHAR

मुंगेर में 1763 टीवी का मरीज है सदानंद झा मुंगेर जिला यक्ष्मा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर के नौ प्रखंडों में सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 1763 व्यक्ति टीवी के मरीज हैं

मुंगेर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर ध्रुव कुमार साह ने बताया कि मुंगेर जिले के 9 प्रखंडों में 1763 रोगी टीवी के मरीज हैं लेकिन मरीजों को गोद लेकर सुखा राशन उपलब्ध कराने के लिए सामने कोई नहीं आ रहे हैं उन्होंने बताया कि टीवी बीमारी अधिकांश गरीब लोगों में पाया गया है यक्ष्मा विभाग मुंगेर की ओर से दबा के साथ दूध और अंडा का सेवन के लिए प्रतिमाह रोगी को ₹500 मरीज के अकाउंट में भेजा जाता है प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया था कि संपन्न लोगों और कॉर्पोरेट घराने निश्चय मित्र बनकर टीवी मरीजों को सुखा राशन पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने लेकिन इस संबंध में जिले के लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं है मरीज को एक-एक गोद लेने का आह्वान किया था लेकिन प्रधानमंत्री के आह्वान का असर जिले के संपन्न लोगों जनप्रतिनिधियों और कॉर्पोरेट धरानों पर नहीं दिख रहा है श्री शाह ने बताया कि मुंगेर आईटीसी ने टीवी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण कुछ दिन किया था जो 6 माह से विभाग की ओर से फूड और बास्केट मरीजों को नहीं दिया जा रहा है श्री शाह ने बताया कि दिसंबर 2023 तक टीवी मरीजों का आंकड़ा हवेली खड़कपुर 165 तारापुर 156 संग्रामपुर 541 असरगंज 44 टेटिया बंबर 46 मुंगेर सदर 524 जमालपुर 176 धरारा 59 बरियारपुर 52 है इस सरकारी आंकड़े के बाद भी जिले में टीवी के मरीज हैं जो सरकारी आंकड़े से बाहर है जिसकी गन्ना विभाग द्वारा नहीं कराई जा सकी मुंगेर

Related posts

ट्रक ने छात्रा को कुचला, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर शव को रखकर किया हंगामा, ट्रक को लगाई आग

Ravi Sahu

जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए जान विश्वास संकल्प मनाया गया

Ravi Sahu

सड़क हादसे में शिक्षिका की दर्दनाक मौत,दो वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत बस और बाइक की टक्कर में मां बेटी की मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment