Sudarshan Today
रीवा

थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात कीमती लगभग 300000 रुपये को किया बरामद

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में हुई लूट की घटना का किया खुलासा आरोपियों की गिरफ्तार कर जप्त की गई लूट की रकम

दैनिक सुदर्शन टुडे- रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्ग निर्देशन में थाना रायपुर कर्चुलियान की पुलिस चोरी का माल किया बरामद। दिनांक 07.01.2024 को फरियादिया निर्मला साकेत पति ज्ञानेन्द्र साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बेलवा पैकान थाना रायपुर कर्चु। जिला रीवा की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर के अंदर आलमारी में रखे लाखों के सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अप०क्र0 03/2024 धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं थाना प्रभारी रायपुर कर्चु। निरीक्षक प्रकाशचन्द पटेल द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मालमसरूका व अज्ञात चोर की सघन पतासाजी प्रारंभ की गई जो पुलिस की सपन पतासाजी से अज्ञात चोर द्वारा चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात दिनांक 08.01.2024 को फरियादिया के घर के बाहर फेंक दिया जो पुलिस द्वारा सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 300000 रुपये की जती की गई है तथा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही है। कार्यवाही में मुख्य भूमिका – थाना रायपुर कर्बुलियान की पुलिस टीम निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पटेल, उप निरीक्षक गीतांजली सिंह, सउनि० तामेन्द्र सिंह बघेल, प्र०आर० 337 गौरीशंकर उपाध्याय, प्र०आर० 705 उमेश तिवारी, आर0 1113 सत्यप्रकाश सिंह, आर0 544 राजीव द्विवेदी थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में हुई लूट की घटना का किया खुलासा आरोपियों की गिरफ्तार कर जप्त की गई लूट की रकम थाना रायपुर कर्चुलियान एवं जिला सिवन की पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद। दिनांक 10.01.2024 को फरियादी सुदीप द्विवेदी पिता नारेन्द्र प्रसाद द्विवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी खीरा थाना रायपुर कर्चु० का थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 09.01.2024 को अपनी पत्नी सुधा व्दिवेदी के साथ अपनी स्कूटी क्र0 MP17SC7881 से रीवा से घर खीरा वापस जाते समय ग्राम कोष्टा मे स्कूल के पहले NH30 रोड पर मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये तथा फरियादी के पत्नी सुधा का पर्स जिसमें नगदी 6000 रूपये तथा मोबाइल व कागजात थे को जबरन छीनकर तथा धक्का देकर भाग गये। जो सुधा द्विवेदी के धक्का देने के कारण रोड में गिरने से चोट आयी है। रिपोर्ट पर अप०क्र० 04/24 धारा 394 भादवि0 पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रायपुर कर्चु० निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पटेल द्वारा पुलिस टीम घटित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई जो दिनांक 14.01.24 को आरोपी विकाश उर्फ श्रीनिवास कुशवाहा पिता भारत कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी करौंदी थाना गुढ जिला रीवा हाल निवासी जिवला शासकीय स्कूल के पास गुप्ता किराना के दुकान का मकान थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा, विवेक यादव पिता संकर्षण यादव उम्र 19 वर्ष निवासी हिनौता कोठार थाना मनगवाँ हाल रतहरा बाईपास महाकाल ट्रेडर्स के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा के दस्तयाब हुये जिनसे लूट की रकम, पर्स व कागजात बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपीगणों से थाना रायपुर कर्चु० एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में लूट के घटित अपराधों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त की जाकर पूछताछ की जा रही है। जिसमें अन्य लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। कार्यवाही में मुख्य भूमिका -थाना रायपुर कर्चु० की पुलिस टीम निरीक्षक प्रकाशचन्द्र पटेल, उप निरीक्षक गीतांजली सिंह, सउनि) तामेन्द्र सिंह बघेल, प्र0आर0 337 गौरीशंकर उपाध्याय, प्र०आर० 705 उमेश तिवारी, आर0 1113 सत्यप्रकाश सिंह थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम उप निरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक विजय सिंह, प्र0आर0 480 विनोद तिवारी,आर0 383 अनिल विश्वकर्मा

ब्यूरो विकास सिंह परिहार

Related posts

थाना गोविंदगढ़ पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Ravi Sahu

गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने भोपाल में सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर की चर्चा।

Ravi Sahu

गोबिंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही NDPS ACT के मामले में 8 महीने से फरार 30000 हजार के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

कार्यालय थाना प्रभारी थाना गढ़ जिला रीवा म.प्र. (विशेष अपील)

Ravi Sahu

गोविन्दगढ पुलिस व्दारा ऑनलाइन सटोरियो पर की गई धमाकेदार कार्यवाही खातों में जमा 50 लाख की रकम freez 20 लाख की कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार

Ravi Sahu

सीवर लाइन निर्माण में तेजी लाएं – उप मुख्यमंत्री।

Ravi Sahu

Leave a Comment