Sudarshan Today
niwadi

हरिद्वार से आई स्वाति, श्रुति और दीक्षा की गायत्री परिवार ने की विदाई

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। गायत्री प्रज्ञा पीठ निवाड़ी पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से एक माह कि इंटर्नशिप हेतु आई हुई बेटियों ने प्रज्ञा गीतों, नारी जागरण, स्वच्छता,नशा उन्मूलन के माध्यम से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाल कर पूरे निवाड़ी नगर को परम पूज्य सदगुरु देव पंडित श्री राम शर्मा जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आई इन तीनों बेटियों के द्वारा विद्यालय में जाकर के छात्र-छात्राओं को योग के बारे में विशेष जानकारी दी गई थी। नगर परिषद के सामने टैक्सी स्टैंड पर स्वच्छता पे नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जिसमें तीनों के अलावा आकांक्षा नापित,मोलिक गुप्ता,, बुलबुल तिवारी ने भी भाग लिया जिसकी सराहना पूरे निवाड़ी नगर में हो रही है।इसके पश्चात रैली अम्बेडकर चौराहे पर पहुंची जहां पर सभी ने उन्हें पुष्प अर्पित किए इसके पश्चात गायत्री प्रज्ञा पीठ पर तीनों कि विदाई कार्यक्रम ट्रस्ट मंडल द्वारा हुआ, दीप प्रज्ज्वलन आलोक मोदी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पूजन एवं शांति कुंज हेतु विदाई संतोष धूसर, संतोष सेठ, बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया, स्वागत अंजना गुप्ता, इंदु तिवारी, सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। तीनों के एक माह के कार्यक्रमों का विवरण कार्यक्रम संचालक एवं शांतिकुंज कोर्डिनेटर विनीत गुप्ता ने बताया कि एक माह कि इंटर्नशिप में बच्चों ने 108 जागरुकता कार्यक्रम कर, पूरे निवाड़ी नगर को एक माला में पिरो दिया स्वागत गीत एवं विदाई गीत सुश्री श्रद्धा साहू ने किया आशीर्वचन देवेन्द्र वर्मा,कृष्ण कुमार कौशिक आदि ने दिए बाद में तीनों ने अपना इंटर्नशिप अनुभव सुनाया जिसमें हर एक कि आंखें नम हो गई एवं सभी अपने आंसु रोक नहीं पाये युवा मंडल से रोहित अहिरवार, दिनेश सोनी, अंशुमान श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

निवाड़ी में आरटीओ ने बसों की जांच कर की कार्यवाही, पांच बसों को जप्त कर थाने भेजा 

Ravi Sahu

पर्यटक नगरी ओरछा में पुलिस की तत्परता से रामराजा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की बची जान

Ravi Sahu

विधायक अनिल जैन ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गढकुंडार महोत्सव का शुभारंभ 

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने छात्रावास का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची शराव के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार

Ravi Sahu

महाविद्यालय में छात्र छात्राओ को पाठयक्रमो का निशुल्क किया जा रहा संचालन

Ravi Sahu

Leave a Comment