Sudarshan Today
niwadi

कोतवाली पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची शराव के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

हजारो लीटर महुआ लहान एवं शराव बनाने वाली सामग्री की गई नष्ट

निवाड़ी। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर तथा एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में निवाडी में काम्बिंग गस्त अभियान के दौरान अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई जिसमें रविवार को पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के निर्देशन पर पुलिस थाना कोतवाली निवाडी, पुलिस चौकी तरीचलकला एवं महिला पुलिस थाना निवाड़ी के बल के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम धरमपुरा के चैक डेम के पास सुनसान इलाके से तीन आरोपियों के कब्जे से 12 ड्रमो मे भरी कुल 2490 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब जप्त की गई है। जिसकी कीमत तीन लाख साठ हजार छः सौ रुपये लगभग है। कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि आरोपी कबूतरा लोग जमीनों के अन्दर गड्डे खोदकर उनमे टेंक दवा देते थे और ढक्कन लगाकर अवैध शराव भरकर उपर जमीन समतल कर देते थे जो किसी को दिखाई नही देती थी और प्लास्टिक के छोटे- छोटे हेण्डपम्प से आवश्यकतानुसार शराव निकालकर वेचते थे तथा अपने निवास से दूर ग्राम धर्मपुरा के पास सुनसान इलाके में ड्रमो में भरकर रखते थे जहाँ से बाहर सप्लाई करते थे। हजारो लीटर महुआ लहान एवं शराव बनाने वाली सामग्री नष्ट की गई मौके पर निवाडी थाने की पुलिस ने हजारो लीटर महुआ लहान एवं गुड का घोल तथा भरे हुए ड्रमो से अवैध शराव का सामान नष्ट किया है। एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि आरोपी विश्राम उर्फ वोरा कबूतरा तनय लालजी कबूतरा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम फुलरा थाना चिरूला जिला दतिया हाल ग्राम धर्मपुरा, आशाराम केवट तनय धन्नू केवट उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना निवाडी, रामदास रैकवार तनय लटूरे रेकवार उम्र 50 वर्ष निवासी निनौरा थाना सकरार जिला झांसी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

वरामद की गई सामग्री – निवाड़ी पुलिस ने 12 ड्रमो मे अवेध रुप से कच्ची शराब से भरे हुए जप्त किये है तथा दो पल्साटिक के छोटे हेण्डपम्प भूमीगत टेंको से एवं ड्रमो से शराब निकालने वाले वाल्टी एवं टप जप्त किये हैं कुल शराव की मात्रा 2490 लीटर है तथा बरामद सम्पत्ती का मूल्य 04 लाख रुपये है

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निवाडी निरी. सुरेन्द्र सिंह, उनि गोपाल सिंह, उनि टिंकल यादव, सउनि रामकुमार, सउनि ममता पाण्डेय, आर. राजेश, हरिमोहन, गब्बर, सौरभ प्रजापति, विजय वर्मा दुर्गेश राहुल मिश्रा, आर. सतीशचंद्र, आर. नवजोत वाजवा. आर सूरज यादव, आर संदीप विसारिया, महिला आर. अनीता साधना रश्मी तिवारी शालिनी लखेरा कल्पना रुपाली की मुख्य भूमिका रही है।

Related posts

अवैध मदिरा 16 लीटर जप्त महिला के विरुद्ध कार्यवाही

Ravi Sahu

कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कुमरगढा की जमीन को बचाने दिया ज्ञापन 

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव में संघ की रही अहम भूमिका, राष्ट्रवाद, हिंदुत्व के मुद्दे और संघ की जमीनी मेहनत से मिले अप्रत्याशित परिणाम

Ravi Sahu

कलेक्टर ने सुबह 7 बजे गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ लगाई चौपाल

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पनिहारी और पृथ्वीपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक

Ravi Sahu

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में निवाड़ी के होनहार छात्र आकाश चतुर्वेदी को मिला गोल्ड मेडल

Ravi Sahu

Leave a Comment