Sudarshan Today
niwadi

कलेक्टर ने सुबह 7 बजे गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ लगाई चौपाल

 

 

कलेक्टर के सुबह से ही गांव में पहुंचने पर कर्मचारियों में मचा हड़कंप

 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी –

जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना कार्यभार संभालने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को धरातल पर काम करने के साथ ही भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही थी, उसी के ठीक दूसरे दिन शनिवार को सुबह 7 बजे ही कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत राजापुर में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए, य़ह खबर जैसे ही गांव में फैली स्थानीय लोग अपने नए कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंच गए जिन्हें देखकर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत भवन में लोगों के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चाएं की। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने ग्राम राजापुर में पहुंचकर ग्राम में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे अमृत सरोवर का लगभग 70% कार्य हो चुका है तथा 30% कार्य बाकी रह गया है अमृत सरोवर के कार्य की तारीफ करते हुए उन्होंने उसमें और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, इसके बाद पंचायत भवन में कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने कहा कि गांव की समस्याओं को नजदीक से गांव पहुंचकर ही समझा जा सकता है। इसलिए मैं चौपाल में आपकी समस्या, दिक्कत और ग्राम विकास के लिए आप सब के सुझाव जानने आया हूं। स्थानीय लोगों ने चर्चा के दौरान कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया जिसको लेकर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित कर्मचारियों को लोगों की समस्याएं समझ कर नियमनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि संजय तोमर, हरदयाल तोमर बड़े बाबू, संजय चतुर्वेदी, बृजेंद्र चतुर्वेदी, सोनू सरपंच मकारा, शिवराज सिंह ठाकुर, मुकेश रजक, नीरज अहिरवार, अरविंद अहिरवार, के. डी. कुशवाहा सरपंच वासवान, जिला पंचायत सीईओ टी.एन. सिंह, निवाड़ी जनपद सीईओ आर. जी. अहिरवार, उपयंत्री एस. एन. अहिरवार  सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

*कोचिंग जा रही छात्राएं भी पहुंची कलेक्टर से मिलने*

 

गांव में नए कलेक्टर साहब आने की खबर सुनकर कोचिंग जा रही छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए पंचायत भवन में पहुंच गई जहां कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने उन छात्राओं यशिका तोमर, ऋषिका सोनी, कृति चतुर्वेदी से विद्यालय व्यवस्था तथा पढ़ाई व्यवस्था के बारे में बातचीत की, बातचीत के दौरान कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने छात्राओं से स्कूल में पानी की व्यवस्था, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं एवं एक्स्ट्रा क्लासेस लगने तथा उनके बैठक व्यवस्था की जानकारी ली जिस पर छात्राओं ने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर लैब एवं लाइब्रेरी नहीं है तथा प्रतियोगिताएं नहीं होती है ना ही वह एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जाती है छात्रों ने बताया कि बैठक व्यवस्था के लिए भी टाट पट्टी पर बैठना पड़ता है, मेज टेबल नहीं है छात्राओं ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में अभी प्रिंसिपल का पद भी रिक्त है जिस पर कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने अचंभित होते हुए जल्द ही स्कूल में प्रिंसिपल की नियुक्ति एवं कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी तथा बैठने के लिए टेबल मेज की व्यवस्थाएं करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जल्द ही संकुल केंद्रों की मीटिंग बुलाकर सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए उचित व्यवस्थाएं करवाई जाएंगी।

Related posts

कलेक्टर ने ग्राम बाबई में जल शोधन संयंत्र एवं इंटेक वेल का किया भ्रमण

Ravi Sahu

पर्यटक नगरी ओरछा में पुलिस की तत्परता से रामराजा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की बची जान

Ravi Sahu

कोतवाली पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची शराव के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार

Ravi Sahu

निवाड़ी जिले में जिला स्तर पर समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 20 जनवरी को

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज से लिए प्रतिबद्ध है : अनिल जैन

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत त्रिवेणी कंक्रीट इंडस्ट्रियल एरिया प्रतापपुरा में स्वास्थ शिविर का आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment