Sudarshan Today
niwadi

मध्यप्रदेश सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज से लिए प्रतिबद्ध है : अनिल जैन

विकास यात्रा के दौरान विधायक ने लगभग 43 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। जनहित के संकल्प का विस्तार को लेकर विकास यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हर गांव हर विकासखंड में निकाली जा रही है। इसी के तहत क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन आज ग्राम नोरा, थौना, बम्होरीशीतल, धमना पहुंचे। जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से निवाड़ी विधानसभा को माॅडल विधानसभा बनाया जायेगा जिसमें आम नागरिकों को मिलने वाली हर एक सुविधायेें मुहैया कराई जायेगी। हमारा लक्ष्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाकर उन्हें आनंद और संतुष्टि की अनुभूति करवाना है। इसे जनकल्याण का सबसे बड़ा अभियान बनाएं। विधायक श्री जैन ने आगे कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। पहले शिविर में जो आवेदन प्राप्त हों, उनका परीक्षण करके दूसरे शिविर में स्वीकृति प्रदान किया जाए। पोर्टल पर निराकरण की स्थिति की जानकारी भी दें। विकास यात्रा में आमजन को यह मार्गदर्शन भी दिया जाए कि वे किस तरह योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज से लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय सीमा में पहुंचे, यही सुशासन का मूल ध्येय है। विधायक श्री जैन का विभिन्न ग्रामों तुलादान कर ग्रामीण जनों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्री जैन ने करीब 43 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों के शिलान्यास किये। कार्यक्रम में विधायक श्री जैन के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, भूमि के पट्टे सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ वितरित कर उपस्थित जनसमुदाय को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी। इस मौके पर विधायक के साथ जनपद उपाध्यक्ष सुजान यादव, महेश झारखड़िया, अजीत घोष, रामपाल सिंह यादव, रमेश पटेल, अवधेश अहिरवार, नवल यादव, पवन राजावत, केडी कुशवाहा, भगीरथ पटेल, धनसिंह कुशवाहा, अनिल बुन्देला, हाकिम सिंह धमना, मोनू अहिरवार, रज्जन कुम्हार, राम सिंह खंगार, कृष्ण मुरारी खरे, पप्पू पुरोहित, सहित अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, एसडीएम राकेश सिंह, नायाब तहसीलदार मनीष जैन व राजेश पांडेय, सीईओ आरजी अहिरवार, बीएमओ डॉ आरसी मलारया, थाना प्रभारी अर्पित पाराशर व शाहिद खान सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related posts

सुजान सागर बांध पर विकास कार्य कर बना सकते हैं सुंदर पर्यटन स्थल- पार्षद बृजेश तिवारी

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री की मंशा है कि निवाड़ी विधानसभा का हर गांव बने आत्मनिर्भर : विधायक अनिल जैन

Ravi Sahu

लर्निंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Ravi Sahu

डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. आशा वर्मा

Ravi Sahu

परीक्षा पर चर्चा बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी, तनाव होता है दूर- अखिलेश अयाची

Ravi Sahu

जादू का खेल दिखा कर पानी को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही परमार्थ संस्था

Ravi Sahu

Leave a Comment