Sudarshan Today
niwadi

परीक्षा पर चर्चा बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी, तनाव होता है दूर- अखिलेश अयाची

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए वर्ष 2016 से छात्रों से निरंतर संवाद करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 27 जनवरी, प्रातः 11 बजे आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठवें संस्करण में माननीय प्रधानमंत्री जी बडी संख्या में छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से संवाद एवं चर्चा करेंगे परीक्षा पे चर्चा बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी कार्यक्रम है, जिससे तनाव को दूर करने के उपायों एवं स्वयं के अनुभव को साझा करने हेतु छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने प्रेस कॉन्फ्स के दौरान व्यक्त किए

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अयाची ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि परीक्षा के दौरान छात्र दहशत के माहौल से दूर रहें, दोस्तों की नकल करने की जरूरत नहीं है, बस जो कुछ भी आप आत्मविश्वास के साथ करते हैं, उसे करते रहें और मुझे विश्वास है कि आप सभी त्यौहार के मूड में अपनी परीक्षा दे पायेंगे।” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ जिसमें विधार्थियों के लिए 28 मंत्र तथा अभिभावकों के लिए 6 सुझाव काफी लोकप्रिय है, अधिक से अधिक छात्रों के पास यह पुस्तक पहुंचाने का प्रयत्न करें। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अयाची ने आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 20 जनवरी 2023 तक कि जाना हैकार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति 500 से अधिक
संख्या में रहे यह सुनिश्चित करें। • ‘एग्जाम वॉरियर्स’ पुस्तक में विभिन्न प्रकार के आर्ट एवं पेंटिंग दर्शाये गये है, यह कार्यक्रम ढाई घण्टे का होगा, जिसमें एक घंटा आर्ट एवं पेंटिंग के लिए तथा अगला एक
घंटा पेटिंग के चयन का होगा कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम के पूर्व में कोडिंग एवं पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाए माननीय प्रधानमंत्री जी 27 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चर्चा कर बड़ी स्क्रीन लगाई जाये तथा छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक सामूहिक रूप से कार्यक्रम में भाग लें। प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मुकेश दांगी, मंगेश रामपुरिया एवं जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा उपस्थित रहे ।

Related posts

शहर के विभिन्न वार्डों में मान्यवर कांशीराम साहब संकल्प साईकिल यात्रा निकाली गयी

Ravi Sahu

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दास पटेल की स्मृति में हुआ साहित्यकार सम्मेलन

Ravi Sahu

स्वामी विवेकानंद जयंती पर कंचना घाट ओरछा में किया जाएगा योगा कार्यक्रम

Ravi Sahu

विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के विकास और उत्थान का प्रमुख माध्यम बनेगी : विधायक अनिल जैन

Ravi Sahu

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल सिंह

Ravi Sahu

नगर परिषद की लापरवाही के कारण कचरा घर के बाहर डाला जा रहा कचरा व मृत मवेशियों को मोदी जी का स्वच्छता अभियान हुआ विफल, गन्दगी का फैला साम्राज्य

Ravi Sahu

Leave a Comment