Sudarshan Today
niwadi

नगर परिषद की लापरवाही के कारण कचरा घर के बाहर डाला जा रहा कचरा व मृत मवेशियों को मोदी जी का स्वच्छता अभियान हुआ विफल, गन्दगी का फैला साम्राज्य

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का निवाड़ी नगर को स्वच्छता अभियान में अग्रणी रखने का सपना सफल होता नजर आ रहा है, नगर के वार्ड क्रमांक 14 में नगर परिषद द्वारा कचरा घर बनवाया गया था जहां नगर में हुई साफ सफाई के बाद गाड़ियों के द्वारा यहां कचरा डाला जाना था लेकिन नगर परिषद की लापरवाही के चलते कचरा वाहन वाले कचरा घर की चारदिवारी के अंदर कचरा ना डालकर कचरा घर के बाहर निजी भूमियों पर और श्मशान घाट के चारों ओर कचरा डालकर चले जाते हैं जिस कारण यहां गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। वार्डवासी इस कचरे की और मृत मवेशियों की दुर्गंध से परेशान होकर कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद में कर चुके हैं, लेकिन लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई। कचरा घर के बाहर कचरा और मृत मवेशियों को डालने के कारण यहां चारों ओर फैली पॉलिथीन, कागज और अन्य ऐसी कुछ चीज गाय बैल एवं मवेशी खाकर बीमार हो रहे हैं जिससे मां वैष्णो के मालिक आए दिन पशु चिकित्सालय के चक्कर लगाते हुए देखे जा सकते हैं, इसी प्रकार कचरा वाहन चालक मृत मवेशियों को भी कचरा घर के बाहर यहां वहां डाल जाते हैं जिससे यहां घूम रहे कुत्ते इन मवेशियों को नोच खाकर खतरनाक होते जा रहे हैं यही मांसाहारी जानवर मांस खाने के इतने आदी होते जा रहे हैं कि नगर में घूम कर अन्य जीवित जानवरों और इंसानों पर भी हमला करने से बाज नहीं आते स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कचरा वाहन चालकों के द्वारा कचरा घर के बाहर कचरा डाली जाने की शिकायत भी की गई लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इसी तरह श्मशान घाट के चारों ओर कचरा डाले जाने के कारण अब यहां के निवासी अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में ना जाकर अन्य दूसरी जगह पर जाकर अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर हो गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन को निवाड़ी नगर परिषद के कुछ कर्मचारी ठेंगा दिखाते हुए गंदगी फैलाने का कार्य कर रहे हैं। तो फिर नगर के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिले को स्वच्छता में पहले नंबर पर कैसे लेंगे यह एक विचारणीय बात है।इनका कहना है कि कचरा घर के पीछे शासन के द्वारा नगर परिषद को 5 एकड़ जमीन कचरा घर के विस्तार के लिए अलॉट की गई है जिसकी बाउंड्री के लिए टेंडर भी निकाले जा रहे हैं, इसके साथ ही शमशान घाट की बाउंड्री वॉल का भी टेंडर निकल चुका है, मृत मवेशियों के लिए कल ही जेसीबी भेज कर गढ्ढे करवा कर उसमें मृत मवेशियों को दफनाया जाएगा।आर. एस. अवस्थी सीएमओ नगर परिषद निवाड़ी

Related posts

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुई जनसुनवाई में आए 77 आवेदन

Ravi Sahu

हरिद्वार से आई स्वाति, श्रुति और दीक्षा की गायत्री परिवार ने की विदाई

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव में संघ की रही अहम भूमिका, राष्ट्रवाद, हिंदुत्व के मुद्दे और संघ की जमीनी मेहनत से मिले अप्रत्याशित परिणाम

Ravi Sahu

पर्यटक नगरी ओरछा में पुलिस की तत्परता से रामराजा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की बची जान

Ravi Sahu

कॉलेज चलो अभियान के तहत कन्या छात्राओं को कॉलेज मैं प्रवेश हेतु किया प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment