Sudarshan Today
niwadi

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल सिंह

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

निवाड़ी। विगत दिनों हुई करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आरोपियों को सजा-ए-मौत दिए जाने पर जोर दिया गया है। बताया गया है कि यह विचार करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने व्यक्त किए। बताया गया है कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त कार्यालय पहुंचकर घटना की निंदा की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में जयपुर में हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच कर आरोपियों की फांसी दिलाए जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में कहा गया है कि जैसा की आपको विदित है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जिस प्रकार निर्मम गोली मारकर हत्या की गई, उससे सम्पूर्ण देश व करणी सेना संगठन में भारी आक्रोश है। हमारी सरकार से मांग है कि स्व. सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को जल्दी से जल्दी फ ांसी दी जाये और पीडि़त परिवार को न्याय दिया जाये, अन्यथा जल्दी ही जयपुर राजस्थान और सम्पूर्ण भारत में सर्वसमाज का देश व्यापी आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर संभाग प्रभारी आनंद सिंह गौर, संभाग महासचिव लोकेन्द्र सिंह परमार, सत्येंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, जीतेंद्र सिंह चंदेल, विनय प्र्रताप सिंह, शिवम सिंह सिसोदिया, दीपक सेंगर, राहुल सेंगर, नीलेश सिंह, अनुरूध्द सिंह, अजयसिंह, अंकुल परमार, संजय सिंह, दृगपाल सिंह, प्रशुन्न क्षत्रिय, कल्याण सिंह, जीतेंद्र सिंह ठाकुर, अभय सिंह, ध्रुव राजा, राजपाल सिंह,राघवेंद्र सिंह, प्रदीप राजा, शिव प्रताप सिंह, शिवम राजा, अंकित सिंह, अंश सिंह व सैकड़ों करणी सैनिक उपस्थित रहे।

Related posts

आखिर किसकी सहमति से बिना जांच के हितग्राहियों के खाते में भेज दी गई राशि

Ravi Sahu

कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को किया प्रेरित

Ravi Sahu

कलेक्टर ने ग्राम बाबई में जल शोधन संयंत्र एवं इंटेक वेल का किया भ्रमण

Ravi Sahu

एसडीएम राकेश सिंह ने आजीविका मिशन के सिलाई सेन्टरों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज से लिए प्रतिबद्ध है : अनिल जैन

Ravi Sahu

अवैध मदिरा 16 लीटर जप्त महिला के विरुद्ध कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment