Sudarshan Today
niwadi

एसडीएम राकेश सिंह ने आजीविका मिशन के सिलाई सेन्टरों का किया निरीक्षण

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। एसडीएम राकेश सिंह मरकाम द्वारा म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्राम चुरारा, कुलुआ एवं नयाखेरा के सिलाई सेन्टरों में किये जा रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक छात्र/छात्राओं का गणवेश का कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही श्री मरकाम ने राधे-राघे स्व सहायता समूह से कलेक्ट्रेट परिसर निवाड़ी में कैन्टीन संचालित की जाती है एवं अन्य गतिविधि के सम्बंध में समूह की दीदीओं के साथ चर्चा की। इस अवसर पर आत्माराम नापित, विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम निवाड़ी एवं स्व सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत सिलाई सेन्टर के साथ ही मिशन अन्तर्गत सीसीएल लोन के माध्यम से संचालित गतिविधी में संलग्न ग्राम चुरारा से के.जी.एन समूह में भैस पालन, फूड चाट ठेला, जूही सूमह में महाविद्यालय निवाड़ी में आजीविका दीदी कैफे, फोटो कॉपी मशीन एवं मनिहारी बैष्णों समूह से किराना दुकान एवं मनिहारी दुकान का संचालन किया जा रहा है। ग्राम कुलुआ से ओम गायत्री स्व सहायता समूह में जैविक खेती एवं खाद निर्माण किया जा रहा है, काली माता स्व सहायता समूह मे खड़ा मसाला पैकिंग एवं आर्गनिक खेती की जा रही है। ग्राम नयाखेरा से माही स्व सहायता समूह में पशुपालन, गौण बाबा स्व सहायता समूह में हैचरी का कार्य किया जा रहा है।

Related posts

ग्राम मुड़ारा में 40 एवं टीला में 32 आयुष्मान कार्ड बनाये गये

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

Ravi Sahu

जल संरक्षण पर कार्य कर रही परमार्थ संस्थान की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने जल संरक्षण पर की चर्चा

Ravi Sahu

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दास पटेल की स्मृति में हुआ साहित्यकार सम्मेलन

Ravi Sahu

नगर परिषद की लापरवाही के कारण कचरा घर के बाहर डाला जा रहा कचरा व मृत मवेशियों को मोदी जी का स्वच्छता अभियान हुआ विफल, गन्दगी का फैला साम्राज्य

Ravi Sahu

अवैध मदिरा 16 लीटर जप्त महिला के विरुद्ध कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment