Sudarshan Today
niwadi

जल संरक्षण पर कार्य कर रही परमार्थ संस्थान की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने जल संरक्षण पर की चर्चा

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी- नगर के बालाजी रेस्टोरेंट में मुख्य रूप से जल संरक्षण, संवर्धन और स्वच्छता विषयों पर निवाड़ी जिले के 40 ग्राम पंचायतों के 63 गांवों में युद्धस्तर पर काम कर रही परमार्थ समाज सेवी संस्थान की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्रीमती शिवानी सिंह ने पत्रकार वार्ता में मौजूद रहीं। से संस्थान के द्वारा गांवों में जमीनी स्तर पर किए गए जल संरक्षण, संवर्धन और स्वच्छता के कार्यों के बारे में चर्चा की और साथ ही यह कहा कि हम पिछले 27 वर्षों से परमार्थ समाज सेवी संस्थान समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही। पिछले वर्ष सितंबर से हम निवाड़ी जिले के गांवों में काम कर रहे हैं जिनमें हमने मुख्यतः जल संरक्षण,संवर्धन और स्वच्छता पर काम किया है, लेकिन अभी तक आप पत्रकारों से हम रूबरू इसलिए नहीं हुए कि हमारी सोच पहले काम करके बाद में बात करने वाली है। हम आपसे जमीनी स्तर पर काम करने के बाद में चर्चा करना चाहते थे और आज वह सौभाग्य हमें मिला है कि आपके साथ आज हम उन विषयों पर मजबूती से चर्चा कर सकते हैं। जिन पर हम गांव में काम कर रहे हैं। शिवानी सिंह ने कहा कि हम जल संरक्षण के लिए गांव में लोगों को पानी की बचत करने की लगातार जागरूकता फैला रहे हैं, ताकि हम कम से कम अपनी विरासत के रूप में अपने बच्चों लिए पर्याप्त जल तो छोड़ जाए। आगे उन्होंने कहा कि परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने 1996 में थोड़े से लोगों के साथ सामाजिक कार्यों का बीड़ा उठाया था आज संस्थान 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी सामाजिक संस्था के रूप में उभर कर आया, आज हम हर गांव में अपने वॉलिंटियर्स के साथ पानी की बचत, उपलब्धता और स्वच्छता पर काम कर रहे है। उत्तर प्रदेश के झांसी,ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा और मध्य प्रदेश के निवाड़ी,छतरपुर जैसे जिलों में जल संरक्षण एवम स्वच्छता पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं,जिसमें हम गांव में जाकर पानी पंचायत उन महिलाओं के साथ करते हैं जिन महिलाओं को मीलों चलकर अपने सिर पर पानी ढोना पड़ता है। गांव की कुछ जागरूक महिलाओं को हमने जल सहेली के रूप में अपने संस्थान से जोड़ा है, जो हमें गांवों में पानी की बचत और उपलब्धता के लिए जागरूकता और अन्य कार्यों में सहयोग करती है। बता दें की इन जल सहेलियों में से कुछ जल सहेलियां परमार्थ के साथ जल संरक्षण के कार्य में कुछ इस तरह से संलग्न हुई कि उन्हें महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के द्वारा राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।हम गांव में जाकर उन जल संरचनाओं पर भी काम करते हैं जो जल संरचनाएं मिट्टी के भरने से पूरी तरीके से खत्म हो गई हैं। हम इसमें गांव के लोगों का सहयोग और श्रमदान लेते हैं और उन्हीं के माध्यम से जल संरचनाओं को ठीक कराते हैं। हम नदी पुनर्जीवन के लिए भी काम कर रहे हैं इस संदर्भ में हमने अभी तक 4 नदियों को पुनर्जीवित किया है जिनमें बारगी, कनेरा,बछेड़ी और बरुआ शामिल है, हमने अभी तक छोटे बड़े 112 चंदेल तालाबों का पुनर्जीवन कर जीवित किया है। नदियों और तालाबों का पुनर्जीवन करने के परिणाम स्वरूप हमने 17 बिलियन पानी बचाया है ,जिससे 5000 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई करने के लिए पानी उपलब्ध हो सका और साथ ही पशुओं को भी पानी उपलब्ध हो सका, जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए परमार्थ समाज सेवी संस्थान को अभी तक कई विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें कुछ विशेष पुरुस्कार है भूजल अवार्ड, उत्तर प्रदेश का बॉर्डर चैंपियन 2022, जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन आदित्य योगी नाथ के कर कमलों द्वारा संस्थान के सचिव संजय सिंह को प्रदान किया गया। हमने निवाड़ी जिले के कई गांवों में स्कूल के टूटे पड़े टॉयलेट और वाटर बेस और हैंडपंपों को ठीक करवाया और गांव के लिए पानी रोकने के लिए चेक डैम का भी निर्माण कराया। हमारे संस्थान द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण लगातार चलते रहते हैं, हम एक खास काम कर रहे हैं कि बच्चे जो हमारे देश का भविष्य हैं उनको जल संरक्षण का प्रशिक्षण खेल-खेल में दे रहे हैं जिससे वह जीवन मेंपानी की बचत का महत्व समझ सके और पानी की बचत कर सके, खुद भी बचत करें और अपने परिवार को बचत करने की सीख दें, इसके लिए हमने फुटबॉल फॉर बॉस कार्यक्रम फुटबॉल खेल सिखाने के माध्यम से उन्हें जल संरक्षण, हैंड वॉश और स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया है। जमीनी स्तर पर काम करने के बाद आज आप सभी से हमारी हिम्मत हुई कि हम निवाड़ी जिले की 40 पंचायतों के 63 गांव में किए गए कामों के बारे में मजबूती से बात कर सके।अंत में संस्थान के पीआरओ अजय नामदेव ने प्रेस वार्ता में उपस्थित हुए प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस पत्रकार वार्ता में संस्थान के सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट दिलीप, एफ ओ रोहित, पुष्पेंद्र राजपूत, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सिंह संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं और प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार गण उपस्थित रहे

Related posts

शहर के विभिन्न वार्डों में मान्यवर कांशीराम साहब संकल्प साईकिल यात्रा निकाली गयी

Ravi Sahu

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज से 3 दिन चलेगा सफाई अभियान

Ravi Sahu

लर्निंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Ravi Sahu

निवाड़ी पुलिस ने यूपी बॉर्डर से बुलेरो वाहन मे अवैध शराब के साथ बुलेरो वाहन के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत त्रिवेणी कंक्रीट इंडस्ट्रियल एरिया प्रतापपुरा में स्वास्थ शिविर का आयोजन 

Ravi Sahu

दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने जनआक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता अनूप बडोनिया के बेटे का केक कटवाकर मनवाया जन्मदिन

Ravi Sahu

Leave a Comment