Sudarshan Today
मंडला

उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव की छात्रा निदा नाज विद्यालय में रही अव्वल

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड मध्य मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गत दिवस कक्षा 12वीं एवं 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया उक्त परीक्षा परिणाम में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मोहगांव का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा कक्षा दसवीं में 58 विद्यार्थी दर्ज थे जिसमें 53 बच्चे पास हुए और विद्यालय का 91.4 प्रतिशत रहा जिसमें लोकनाथ साहू 81% के साथ कक्षा में प्रथम पास हुए इसी प्रकार अनुराग कोरचे 81% के साथ कक्षा में द्वितीय तथा अंशिका अग्रवाल 80% के साथ कक्षा में तृतीय पास हुई इसी के साथ कक्षा बारहवीं में 271 विद्यार्थी दर्ज थे तथा 170 विद्यार्थी पास हुए विद्यालय का प्रतिशत 62.6 रहा 12वीं की गणित संकाय की छात्रा निदा नाच विद्यालय में 437 अंकों के साथ शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथी अतुल पिता कंदीलाल 413 अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं कीर्ति पिता रोशन 336 अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त की इसी प्रकार कृषि संकाय की छात्रा हर्षिता बाते पिता भारत लाल 433 अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की तथा रामस्वरूप पिता अंतराम 433 अंकों के साथ कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही निलेश अहिरवार पिता ओमप्रकाश 418 अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही कला संकाय में चमरी मरावी पिता जागे सिंह 396 अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान एवं प्रियंका नंदा पिता सुरेश 391 अंकों के साथ कक्षा में द्वितीय स्थान साथ एवं प्रीति मरावी पिता सुरेश 386 अंकों के साथ कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय में नम्रता साहू 388 अंकों के साथ कक्षा में प्रथम पुनीत यादव 379 अंकों के साथ दितीय और श्याम काली 375 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की है विद्यालय की सराहनीय परिणाम से अभिभावकों द्वारा विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उत्साह वर्धन किया गया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य दीपक कछवाहा, परीक्षा प्रभारी चंद्रपाल सिंह गौड़, कृष्ण कुमार बाकले ,शिक्षक नारायण भवेदी, अनिल दुबे ,जय श्री कछवाहा, सरिता धुर्वे, रामनाथ मरावी, नरेश पांडया, एवं विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक एवं कार्यालीन कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

पुरूस्कृत होंगी शालाएं, 15 दिसंबर तक प्रस्ताव भेजें शिक्षक

Ravi Sahu

वरिष्ठ पत्रकार दीपक सोनी का दुखद निधन

asmitakushwaha

नवीन प्राथमिक शाला मुहारी,(खुर्री टोला) सुड़गांव विद्यालय में समाजसेवियों ने लगाए पौधे

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी में बैठक संपन्न हुआ

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न

Ravi Sahu

जिले को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान संचालित करें – हर्षिका सिं

Ravi Sahu

Leave a Comment