Sudarshan Today
मंडला

जिले को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान संचालित करें – हर्षिका सिं

 

नशामुक्ति एवं अन्य नशीली दवाईयों की रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- नशामुक्ति एवं अन्य नशीली दवाईयों की रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान संचालित करें। नशा करने वाले व्यक्ति एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग करें। नशा के दुष्प्रभावों को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर आदि लगाएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, एसीईओ एसएस मरावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि स्कूल एवं कॉलेजों के आसपास नशीले पदार्थों का विक्रय नहीं होना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेजों के आसपास संचालित दुकानों की सूची तैयार करें तथा समय-समय पर उनकी जांच करें। नशा करने वालों को चिन्हित कर उन्हें जबलपुर सहित अन्य शहरों में संचालित नशामुक्ति केन्द्र/परामर्श केन्द्र भेजने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार छापामारी कर संबंधितों पर कार्यवाही करें। उन्होंने भांग दुकानों की भी नियमित जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि संबंधित विभागों को नशा के संबंध में जो भी जानकारी प्राप्त होती है तत्काल पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाएं। उन्होंने नशामुक्ति के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी।

Related posts

जनसुनवाई में सुनी गई 58 आवेदकों की समस्याएँ

Ravi Sahu

भाजपा सडांवता मंडल बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु विकासखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षक परिवार मंडला का शाला बहिष्कार आज से

Ravi Sahu

आप समर्थकों ने दिखाया रुझान प्रत्याशी नामांकन में

Ravi Sahu

भुआबिछिया में आफत की बारिश सरही,कटंगा, भानपुर खेड़ा में हुई ओलावृष्टि बारिश से मकान में भरा पानी

Ravi Sahu

Leave a Comment