Sudarshan Today
सिलवानी

सीताराम संगकीर्त की 22वीं वर्षगांठ पर होगा कार्यक्रम

 

संवाददाता। सिलवानी

सिलवानी। देव उठनी एकादशी पर आयोजित होगा कार्यक्रम पूज्य संत पांसीघाट वाले दादाजी के आशीर्वाद व ब्रम्हचारीजी मांगरोल वालों की कृपा से तहसील के ग्राम सांईखेड़ा गांव में बीते 22 वर्षों से गांव के मुख्य द्वार स्टैंड स्थित मंदिर परिसर में सीताराम संर्कीन का अखंड आयोजन लगातार चल रहा है। 22 वर्ष पूर्व देवउठनी एकादशी के दिन ही अखंड सीताराम संकीर्तन प्रारंभ किया गया था। सीताराम संकीर्तन को 22 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीणों के द्वारा देवउठनी एकादशी आज शुक्रवार को बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम मे हर वर्ष तहसील सहित अन्य जिलों से विभिन्न गावों की करीब 25 कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया जाता है। आज शुक्रवार की रात्रि को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन के अतिरिक्त पूजन व हवन आदि अनुष्ठान मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किए जाएंगे। समापन अवसर पर आरती की जाकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा तथा भण्डारा भी इसी बीच आयोजित होता रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्वालु शामिल होगें। सीताराम संकीर्तन के 22वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पूज्यसंत पांसीघाट वाले दादाजी, मांगरोल वाले ब्रम्हचारीजी, त्रिलोकचंद वाले गुरुजी, रोसरा वाले गुरुजी सहित अनेक विद्वान शामिल होंगे। आयोजकों ने श्रद्घालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Related posts

एनआईए की कार्रवाही से नगर मे मचा हडक़ंप।

asmitakushwaha

बरसात के समय 10,000 से अधिक आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र के लोग हो जाते हैं कैद ।

asmitakushwaha

पौधारोपण महाअभियान के तहत एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोपे नींबू जामुन और नीम के पौधे

asmitakushwaha

*क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी रामपाल सिंह राजपूत*

Ravi Sahu

विदिशा लोकसभा चुनाव की जीत प्रदेश में इतिहास रचेगी : रामपाल सिंह

Ravi Sahu

सिलवानी के वार्ड क्रमांक 14 में भाजपा से रागिनी मोहन साहू ने किया जनसंपर्क कहा हम करेंगे वार्ड का विकास।

Ravi Sahu

Leave a Comment