Sudarshan Today
niwadi

कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कुमरगढा की जमीन को बचाने दिया ज्ञापन 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

दबंगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी निकाले जाने का लगाया आरोप 

निवाड़ी। जिला मुख्यालय पर कुम्हार वर्ग के लिए आवंटित कुमरगढा की जमीन से लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी निकाल कर बेचे जाने की शिकायत करते हुए जमीन को सुरक्षित कराए जाने के लिए निवाड़ी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है लोगों ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया है कि आवेदकों का मुख्य कार्य मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचकर अपना जीविकापार्जन करते है इस पर इन सभी आवेदकों के सम्पूर्ण परिवारों का सहारा है। शासन द्वारा प्रार्थीगण के कुमर गढा के लिए खसरा नम्बर- 2203 / 2 / 2 रकवा 2.023 80 शासन द्वारा सुरक्षित की गयी है। जिसमें से प्रार्थीगण मिट्टी खोदकर मिट्टी के बनाकर जीविकापार्जन करते है लेकिन उक्त कुमरंगढ़ा की जमीन पर कुछ दबंग व्यक्तियों ने अनाधिकृत कब्जा कर लिया गया है और उसमे से मिट्टी निकलकर ट्रेक्टर एवं ट्रालीयो से विक्रय कर रहे है तथा आवेदक मिटटी निकालने से बचित हो रहे हैं तथा उपरोक्त व्यक्तियो को प्रार्थीगणों द्वारा मना करने पर गाली गलोच कर मारने पीटने को लेकर आमादा रहते हैं तथा मिट्टी नहीं खोदने देते है ऐसी स्थिति में उक्त कुमरगढ़ा की नाम करा कर दबंगों द्वारा किये गये अतिक्रमण हो हटवाया जाना न्याय संगत है।आवेदकों का कहना है कि भूमि खसरा नम्बर- 2203 / 2/2 रकवा 2.023: है० कुमरगढा स्थित ग्राम निवासी खास की नाम करवा कर उक्त भूमि पर दबंगो द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया जाए ताकि प्रार्थीगण उक्त कुमरगढ़ा से मिटटी खोदकर उससे बर्तन बनाकर अपने परिवार बालो का भरण पोषण कर सके और कुमर गढ़ा की जमीन को सुरक्षित कर सकें। ज्ञापन देने के दौरान गोबिंदी, कल्लन, चंद्रपाल, तुलसीराम, घनश्याम, धर्मेन्द्र आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

विधायक अनिल जैन ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गढकुंडार महोत्सव का शुभारंभ 

Ravi Sahu

मनियां गाँव में हुई घटना के मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से की माँग

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने छात्रावास का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल सिंह

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

Ravi Sahu

हाइवे 39 पर स्ट्रीट लाइट कई महीनो से खराब ग्रामीण लाइट ठीक करवाने की कर रहें मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment