Sudarshan Today
niwadi

हाइवे 39 पर स्ट्रीट लाइट कई महीनो से खराब ग्रामीण लाइट ठीक करवाने की कर रहें मांग

जिला ब्यूरो सुदर्शन टुडे

निवाड़ी (घूघसी) – निवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घूघसी स्टैंड पर शाम ढलते ही नेशनल हाईवे एनएच 39 पर अंधेरा सा छा जाता है बस स्टैंड के आसपास लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हुई है यह लाइटें दो-चार दिन से नहीं बल्कि शुरुआत से ही खराब पड़ी हुई है जिसके संबंध में कुछ दिन पहले दैनिक जागरण में समाचार भी प्रकाशित किए गए उसके ठीक कुछ दिन बाद कार्य किया गया केबिल डाली गईं लेकिन उजेला आज दिनांक तक नही हुआ जिसके संबध में लुहारी टोल प्लाजा पर अधिकारियो से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया है अभी बोल्टेज ड्रॉप हो रहा है कितना समय लग सकता है ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है इसके बावजूद घूघसी स्टैंड पर कई महीनों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है।अंधेरा होने पर हर समय हादसा होने का डर लगा रहता है। Bस्ट्रीट लाइट न जलने से सबसे ज्यादा परेशानी पैदल जा रहे लोगों को होती है। अंधेरे का फायदा उठाकर कई बार बदमाश उनके मोबाइल और अन्य सामान छीन लेते हैं‌‌। क्षेत्र के युवा पत्रकार अनिल यादव का कहना है कि अंधेरे में वाहनों के आपस में टकराने का खतरा बना रहता है।पोलो पर लाइट सिर्फ देखने के लिए ही लगाई गई हैं जिससे रात में तेजी से चलने वाले वाहन आपस में भिड़ सकते है। घूघसी स्टैंड पर लाइट जलना चाहिए ताकि पर्याप्त रोशनी हो सके वरना अंधेरे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।

Related posts

नगर परिषद की लापरवाही के कारण कचरा घर के बाहर डाला जा रहा कचरा व मृत मवेशियों को मोदी जी का स्वच्छता अभियान हुआ विफल, गन्दगी का फैला साम्राज्य

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने छात्रावास का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पर्यटक नगरी ओरछा में पुलिस की तत्परता से रामराजा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की बची जान

Ravi Sahu

जादू का खेल दिखा कर पानी को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही परमार्थ संस्था

Ravi Sahu

निवाड़ी जिले में जिला स्तर पर समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 20 जनवरी को

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पनिहारी और पृथ्वीपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक

Ravi Sahu

Leave a Comment