Sudarshan Today
sironj

विकास के अधूरे निर्माण कार्यो में तेजी लाए अधिकारी – उमाकांत शर्मा

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। कानापुर हमारे शहर का पुराना मोहल्ला है यहाँ के रहवासीयों के आवागमन में इस छोटी सी सड़क के निर्माण नही होने से असुविधा हो रही है सीएमओ साहब इसी बैठक में इस सड़क को प्रस्तावित कर इसका निर्माण करवाइए कुछ इसी तरह के अंदाज में विधायक उमाकान्त शर्मा ने शुक्रवार शाम को ब्लॉक के अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के साथ के साथ नगर के विभिन्न वार्डो में प्रस्तावित निर्माण कार्यो की मौके पर समीक्षा के दौरान दिखाई दिए। नगर के प्राचीन और ऐतिहासिक कार्तिक घाट मंदिर तक हाल ही में बनकर तैयार हुई सीसी सड़क के अवलोकन के लिए विधायक उमाकान्त शर्मा यहाँ पहुँचे तब स्थानीय दांगीपुर के रहवासियों ने मोहल्ले के अंदर थोड़ी सी सड़क न होने से होने वाली परेशानी से अवगत कराया तो तत्काल सबके साथ अधिकारियों को लेकर मोहल्ले में पहुँचे और नपा सीएमओ ओर इंजीनियर को निर्देशित किया। मौके पर ही अपनी समस्या के समाधान होने की खुशी से मौके पर मौजूद रहवासियों के चेहरे चमक उठे। उन्होंने इस सड़क के दोनों तरफ की खाली जगह की पिचिंग करने की बात कही। दौरे के दौरान उन्होंने काशीघाट पर अपनी विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन के निर्माण में लेट लतीफी पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यहाँ अंतिम संस्कार के लिए आने वाले परिजनों को छायादार भवन नही होने से कितनी परेशानी होती है। गर्मियों में यह तकलीफ बढ़ जाती है बाबजूद अभी तक काम शुरू नही हुआ है। उन्होंने नागरिको की सुविधा के लिए इसे तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने पंचकुइयां घाट के सौंदर्यीकरण और विगत वर्ष तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई चैनसिंह बाबा की छतरी के पुननिर्माण की अपनी परिकल्पना से भी अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने अलीगंज मैदान स्टेडियम के पास से बनकर अधूरी तैयार सड़क को जैन मंदिर निसई जी तक पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। यही से आरोन रोड पहुँचकर उन्होंने टंचिंग ग्राउंड जाने वाले मार्ग के समीप मुख्य मार्ग की शासकीय भूमि पर नागरिकों की सुविधा के लिए पार्क निर्माण करने की योजना बनाने को भी नपा अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि रमेश यादव,नपाध्यक्ष मनमोहन साहू,पूर्व नपाध्यक्ष संतोष चौरे,राजेन्द्र गर्ग,नपा उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिबाबू भार्गव, एसडीएम ब्रजेश सक्सेना,तहसीलदार सीएमओ आनंद कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सचिन शर्मा,बलजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पार्षद ने की सड़क पर डमरीकरण कराने की मांग, सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर किया रवाना

Ravi Sahu

भगवान विष्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

Ravi Sahu

श्रीमद भागवत कथा में पहुचकर कथा व्यास का किया सम्मान

Ravi Sahu

अनोखी शिव भक्ति दिन भर दंडवत यात्रा रात्रि में संभालते हैं व्यवसाय

Ravi Sahu

Leave a Comment