Sudarshan Today
sironj

भगवान विष्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमशा खान

सिरोंज। विष्वकर्मा समाज द्वारा शुक्रवार को भगवान विष्वकर्मा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर में भगवान विष्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई। प्रातः भोपाल रोड जटाषंकर स्थित विष्वकर्मा मंदिर पर भगवान विष्वकर्मा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके बाद दोपहर 12 बजे छत्रीनाका चौराहा चन्द्र मोहन सभागार से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो कि नगर के मुख्य मार्ग बामोरा रोड,कष्टम पथ,कठाली बाजार,सराफा बाजार,कपडा बाजार,चांदनी चौक,कोट गेट,राज बाजार,पुराना बस स्टेण्ड,तहसील रोड होते हुए भोपाल रोड पर जटाषंकर स्थित विष्वकर्मा मंदिर पहुचकर विषाल शोभा यात्रा का समापन हुआ। जहां समाजजनों ने भगवान विष्वकर्मा की पूजा अर्चना की। साथ ही विषाल भण्डारें का आयोजन किया गया। वही सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा से भक्तों ने सुख-समृद्धि व धन-धान्य की कामना की। भारतीय समाज में यह मान्यता रही है कि विष्वकर्मा जयती के अवसर पर देवषिल्पी की पूजा अर्चना से रोजगार और कारोबार में तरक्की मिलती है। इतिहासविदो के अनुसार वास्तुषिल्पी विष्वकर्मा माता अंगिरसी की संतान है। वे षिल्पकारों और रचनाकारों के अराध्य देव है। सृष्टि की रचना के समय ब्रहा्र जी की मदद देवषिल्पी ने ही की थी। भगवान विष्वकर्मा ने स्वर्ग लोक,श्रीकृष्ण की नगरी द्वारिका,सोने की लंका,पुरी मंदिर,के लिए भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्तियां,इंद्र के अस्त्र व्रज आदि का निर्माण किया था। वही वजह है कि इस दिन यंत्रो की पूजा का विषेष महत्व होता है। इस दौरान विष्वकर्मा उत्थान समिति के अध्यक्ष देवी राम विष्वकर्मा,राधेष्याम विष्वकर्मा,बब्लू विष्वकर्मा,षिवकुमार विष्वकर्मा,देवेन्द्र विष्वकर्मा,मनोज विष्वकर्मा,आजाद विष्वकर्मा,दिनेष विष्वकर्मा,राकेष विष्वकर्मा,धनराज विष्वकर्मा,रोहित विष्वकर्मा,सुरेष विष्वकर्मा,मनोज विष्वकर्मा,रामस्वरूप विष्वकर्मा,राजकिषन विष्वकर्मा,महेष विष्वकर्मा,ष्याम बाबू विष्वकर्मा,ब्रजेष विष्वकर्मा,पत्रकार रवि विष्वकर्मा सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
भजनों पर थिरके श्रध्दालु – शहर सहित अंचलों से शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों युवा डीजे पर चल रहे भजनों की धुन पर झूमते नजर आए। शोभा यात्रा की अगवानी डीजे सहित विभिन्न बाजयंत्रो से की जा रही थी। शोभयात्रा के प्रथम चरण में युवा अपने हाथां मे केसारिया ध्वज लेकर चल रहे थे। साथ ही महिलाए भजनों की धुन पर संगीतमय संकीर्तन करते हुए कतारबद्ध रूप से चल रही थी।
जगह-जगह हुआ स्वागत – वही नगर के चौक-चौराहों पर काग्रेंस नेताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चल समारोह का भव्य स्वागत किया। वही छत्री नाका चौराहा पर काग्रेंस के वरिष्ठ नेता देवी सिंह बघेंल,उदल सिंह बघेल,वरिष्ठ पार्षद रामदयाल विष्वकर्मा, इंका नेता राजेष सहेले ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। साथ ही सिनेमा चौराहा पर ब्लॉक काग्र्रेंस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव,नगर काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष इरषाद गौरी,मध्यप्रदेष केष षिल्पी काग्रेंस के अध्यक्ष विनोद सेन,वरिष्ठ काग्रेंस नेता रजत गौड़,डॉ सुब्हान गौरी ने शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

Related posts

सपा का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Ravi Sahu

जैतपुर में चल रही 11 दिवसीय प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक से रामलीला का समापन।

Ravi Sahu

विधायक ने किया 49 लाख रुपए की लागत से 5 आंगनवाडी भवनों का भूमि पूजन

Ravi Sahu

जन सेवा मित्रों ने किया घर-घर संपर्क

Ravi Sahu

भारतीय मानव अधिकार संगठन ने शहर में नशीले पदार्थो के रोक पर दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

हर पोलिंग बूथ पर 5 युवाओं की टीम खड़ी रहेगी – अतीक मंसूरी

Ravi Sahu

Leave a Comment