Sudarshan Today
sironj

भारतीय मानव अधिकार संगठन ने शहर में नशीले पदार्थो के रोक पर दिया ज्ञापन

रिमशा खान सिरोंज

भारतीय मानव अधिकार संगठन के वोलेंटियर डॉक्टर वसीम ने पुलिस अधीक्षक, और कलेक्टर महोदय के नाम दो अलग अलग ज्ञापन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय और तहसीलदार महोदय को दिए गए ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य शहर एवं शहर के आस पास कुछ मोहल्ले जैसे कीड़ी, बलेजा पेट्रोल पंप चौराहे के आसपास, ढाल बाजार, दिल्ली दरवाजा सिकंदरपुरा आदि मोहल्लों में नशीले पदार्थों का बेरोकटोक धंधा चल रहा है इन नशीले पदार्थों के सेवन से कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है और मासूम बच्चों को भी इसकी लत लगने लगी जिससे उन मासूम बच्चों का भविष्य दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है मानव अधिकार संगठन के वॉलिंटियर डॉक्टर वसीम ने बताया कि यह नशीले पदार्थ बेचने वाले छोटे-छोटे बच्चों का इस्तेमाल करते हैं इनके हाथों से या अपने नशीले पदार्थ इधर से उधर भेजते हैं कुछ थोड़े से पैसों के लालच में यह गरीब बच्चे आ जाते हैं इसी धंधे को करते हुए यह भी नशीले पदार्थ का सेवन करने लगते हैं जिससे इनके घर के लोग डर और भे के कारण किसी को कुछ नहीं बताते इन्हें ऐसा लगता है कहीं पुलिस इनको बंद नहीं करते इसीलिए आज पुलिस एसडीओपी साहब से गहन चर्चा हुई और उन्होंने बताया कि हम एक अभियान चलाएंगे जिसमें लोगों को जागरूक करेंगे जो भी लोग बच्चे या बड़े नशे की चपेट में है नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं या बेच रहे हैं उनके घर के लोग पुलिस से संपर्क करें पुलिस इन को बंद नहीं करेगी और इनको नशा मुक्ति केंद्र में सुधार के लिए भिजवाया जाएगा ताकि यह सुधर के आकर अपनी आगे की जिंदगी सही तरीके से जी सके डॉक्टर वसीम ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया की इन नशीले पदार्थो के सेवन से कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही हे इन नशीले पदार्थो जेसे चरस, गांजा, पोडर,इंजेक्शन, आदि का स्तेमाल से पूरा शरीर बेकार हो जाता हे डॉक्टर वसीम ने बताया की इन नशीले पदार्थो का कारोबार इतना बड़ चुका है की इन लोगो को किसी का भी डर नही है खुले आम यह लोग इन नशीले पदार्थो को बेच रहे है इसकी लत इतनी बुरी है की अगर यह नही मिले तो इसको खरीदने के लिए यह लोग चोरी, चिकारी, करने से भी नही डरते जिससे व्यापारी,और दुकानदारों को भी हमेशा चोरी होने का डर सताता रहता हे मानव अधिकार सगठन ने मांग की हे की इन नशीले पदार्थो के बेचने,एवं सेवन करने वालो पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए नही तो जाने कितने घर और बर्बाद हो जायेंगे ज्ञापन देने वालों में भारतीय मानव अधिकार सगठन के वॉलिंटियर डॉक्टर वसीम, कांग्रेस नेता जफर खान, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरशाद गोरी, ममुस्तफिज खान, बंटी आरिफ, लुकमान अली, सिकंदर अली, बिलाल आदि लोग उपस्थित थे

Related posts

अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

बारिश से पहले नालों की सफाई में जुटी नगर पालिका

Ravi Sahu

सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड,आने-जाने वाले लोगों को बना रहता है खतरा

Ravi Sahu

पुल पर नही है रेलिंग, बना रहता है हादसे का डर

Ravi Sahu

फारुख असलम गौरी बने सपा युवजन सभा मध्यप्रदेश के महासचिव

Ravi Sahu

हर पोलिंग बूथ पर 5 युवाओं की टीम खड़ी रहेगी – अतीक मंसूरी

Ravi Sahu

Leave a Comment