Sudarshan Today
niwadi

मनियां गाँव में हुई घटना के मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से की माँग

युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी -पिछले माह ग्राम पंचायत मनिया में हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग को लेकर युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव के नेतृत्व में गाँव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि 23 दिसम्बर को पुष्पेन्द्र अहिरवार तनय जयराम अहिरवार ने पृथ्वीपुर थाने में जाकर जो रिपोर्ट दर्ज की है, वह बिलकुल गलत है, हम समस्त ग्रामवासी इसके गवाह है, पुष्पेन्द्र ने जिस दिन की घटना बताई है उसी दिन पुष्पेन्द्र के दरवाजे के सामने सप्ताहिक हाट बाजार लगता है, हम समस्त ग्रामवासी बाजार में ही उपस्थित थे। उस दिन 23 दिसम्बर को पुष्पेन्द्र अहिरवार शराब के नशे में बाजार में घूम रहा था। और बाजार में लोग वागो से गाली गलौज कर रहा था। उसी समय वहां गांव का ही मौनू यादव अपने खेत से घर आ रहा था। तो वह मोनू यादव से भी गाली गलौज करने लगा तो मोनू यादव ने मना किया इसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगी हम ग्रामवासियों ने दोनो को अलग अलग किया और दोनो अपने अपने घर चले गये मोनू यादव और पुष्पेन्द्र अहिरवार के भाई रामस्वरूप अहिरवार और मोनू के बीच पूर्व में विवाद हो गया था। जो वर्तमान में न्यायालय में मामला विचाराधीन है। उसी पुराने विवाद को लेकर पुष्पेन्द्र अहिरवार उनके भाई रामस्वरूप अहिरवार ने एक षड्यंत्र रचकर यह प्रकरण बिलकुल झूठा बनवाया गया हैं। पुष्पेन्द्र अहिरवार के द्वारा जो घटना में जो अगजनी फायरिंग एवं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया गया है। यह पूरी घटना पुराने विवाद को लेकर षडयंत्र पूर्वक रची गयी है। इस घटना की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई जाये। और इस घटना में अभी अभी एक दो दिन पहले ही थाना प्रभारी पृथ्वीपुर पुलिस बल के साथ मनिया गांव पहुंचकर मोनू यादव एवं अभिषेक यादव और अशीष यादव के घर जाकर लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान कर दिया तथा तोडफोड कर दी। कुआं पर जाकर फसल में पशुओं चराने के लिए छोड़ दिया गया। जबकि यह घटना पूरी असत्य है। इसकी जांच होनी चाहिये। ग्राम वासियों ने मांग की है की वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी जांच कराई जाये जब तक जांच नही होती है। तब तक किसी भी प्रकार का नुकसान न किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गौरव यादव, बृज बिहारी मिश्रा, राजेश यादव अजीत ठाकुर, जगन्नाथ केवट, संतोष यादव, रमेश पाल, देवी सिंह यादव, महेंद्र यादव, राजाराम यादव रामस्वरूप अहिरवार, रामचरण सौर, नेपाल यादव, तुलाराम प्रजापति, अमर सिंह यादव, जगन्नाथ, बैजनाथ यादव, रामस्वरूप केवट,
रमेशपाल, कृष्णकांत यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

आखिर किसकी सहमति से बिना जांच के हितग्राहियों के खाते में भेज दी गई राशि

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाईन निराकरण में माह मई में निवाड़ी (पुलिस) प्रदेश में शीर्ष द्वितीय स्थान पर

Ravi Sahu

मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां प्रारंभ

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सकूली एवं सिन्दूरसागर में कार्यक्रम आयोजित 

Ravi Sahu

महाविद्यालय में छात्र छात्राओ को पाठयक्रमो का निशुल्क किया जा रहा संचालन

Ravi Sahu

पृथ्वीपुर में 18 जनवरी से आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल टूर्नामेंट के होर्डिंग्स फाड़े जाने से लोगों में आक्रोश

Ravi Sahu

Leave a Comment