Sudarshan Today
niwadi

महाविद्यालय में छात्र छात्राओ को पाठयक्रमो का निशुल्क किया जा रहा संचालन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी (पृथ्वीपुर) – नगर के शासकीय महाविद्यालयो में अध्यनरत छात्र छात्राओ के भविष्य को देखते हुये प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये निशुल्क क्लाश संचालित कर उन्हे सप्ताह में दो दिन पढाया जा रहा है। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओ के भविष्य को देखते हुये महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु सामान्य गणित और तर्क शक्ति के प्रमाण पत्र का पाठयक्रम का संचालन निशुल्क किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में इस पाठय क्रम के तहत तीन -2 क्रेडिट के दो पेपर होगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य गणित एवं द्वितीय प्रश्न पत्र सामान तर्क शक्ति का है। इस पाठयक्रम के तहत कक्षाओ का संचालन सप्ताह के 6 दिन में से सोमबार से शनिवार तक रहेगा। जिसमें प्रथम चार दिवस प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य गणित और अंतिम दो दिवस द्वितीय प्रश्नपत्र अर्थात सामान्य तर्क शक्ति की कक्षाओ का संचालन किया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स का डिजायन एवं अध्यापन महाविद्यालय के शिक्षक डा. अनिल तिवारी द्वारा किया जा रहा है। इस कोर्स को लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओ में अत्यंत्र उत्साह देखा जा रहा है। एवं अभी तक लगभग 150 छात्र छात्राओ ने इस कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अमित पाण्डेय ने बताया कि उनके द्वारा इस पाठयक्रम और भविष्य में आयोजित होने वाले इस प्रकार की सभी गतिविधिया पूर्ण सहयोग किया जायेगा।

Related posts

प्रभात फेरी के साथ खिस्टोन में 12वां मौन साधना का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

हाइवे 39 पर स्ट्रीट लाइट कई महीनो से खराब ग्रामीण लाइट ठीक करवाने की कर रहें मांग

Ravi Sahu

कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कुमरगढा की जमीन को बचाने दिया ज्ञापन 

Ravi Sahu

कॉलेज चलो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को किया प्रेरित

Ravi Sahu

जल संरक्षण पर कार्य कर रही परमार्थ संस्थान की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने जल संरक्षण पर की चर्चा

Ravi Sahu

सुजान सागर बांध पर विकास कार्य कर बना सकते हैं सुंदर पर्यटन स्थल- पार्षद बृजेश तिवारी

Ravi Sahu

Leave a Comment