Sudarshan Today
niwadi

विधायक अनिल जैन ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गढकुंडार महोत्सव का शुभारंभ 

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

विधायक ने 50 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण करवाए जाने की की घोषणा

 

निवाड़ी। जिला प्रशासन एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में जिले के गढ़कुंडार में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती समारोह पर तीन दिवसीय गढ़कुंडार महोत्सव का आयोजन निवाड़ी विधायक अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार नन्ना ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन ने माता गजानन एवं महाराजा खेत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया, इस आयोजन में खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार एवं संरक्षक कप्तान सिंह ने विधायक अनिल जैन का स्मृति चिन्ह एवं तलवार भेंट कर सम्मान किया, वहीं खंगार समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा भी उपस्थित अतिथियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार ने कहा कि वर्ष 2006 से लगातार तीन दिवसीय गढ़ कुंडार महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जा रहा है जिसमें निवाड़ी विधायक अनिल जैन के द्वारा हमेशा सहयोग किया जाता है उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विकास कार्य भी कराए गए, उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर धर्मशाला का निर्माण एवं गजानन माता मंदिर पर समाज की बेटियों के विवाह हेतु एक विवाह घर का निर्माण करवाई जाने की मांग रखी। समारोह के मुख्य अतिथि अनिल जैन में महाराजा खेत सिंह की जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा खेत सिंह एक पराक्रमी वीर योद्धा थे उनकी जन्मस्थली पर देश के कोने-कोने से खंगार क्षत्रिय समाज के हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और मुझे एक सौभाग्य मिला है कि ऐसे समाज के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार एक हमारे अभिन्न मित्र हैं उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में एक भाई की तरह अग्रणी भूमिका निभाई है, उन्हीं के उस में विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी हुआ हूं। उन्होंने कहा कि खंगार समाज के देश के कोने-कोने से आने वाले सजातीय बंधुओं को ठहरने के लिए 50 लाख रुपए की लागत से एक सुंदर सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण करवाई जाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार गढ़कुंडार महोत्सव के समय आप सभी लोगों को सुंदर सर्व सुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण मिलेगा, इसके उपरांत बुंदेली लोक गायन दिनेश सोनी एवं साथियों के द्वारा स्वागत गीत एवं माता रानी के गीतों की रोचक प्रस्तुति दी। वही उज्जैन से शिरीष राजपुरोहित के साथियों के द्वारा महादेव लीला नाट्य का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। मुंबई से आए शरद शर्मा व उनके साथियों के द्वारा भक्ति संगीत गीतों का प्रस्तुतीकरण किया। गढ़कुंडार महोत्सव के शुभारंभ समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर नापित, रोहन जैन, दिनेश दुबे, नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, अंतू जैन, नगर परिषद तरीचर कला अध्यक्ष रोहित वर्मा, हरिशंकर वर्मा, प्रताप खंगार, उपेंद्र खंगार, मनोज खंगार, जिला अध्यक्ष अशोक मिर्धा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टिंकू तिवारी ने कियाअधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम से रहे दूर, मंच पर रहा समाज के लोगों का कब्जा गढकुंडार महोत्सव के प्रथम दिवस शुभारंभ समारोह में जिला प्रशासन एवं पुलिस कर्मचारी अधिकारी कार्यक्रम से दूरियां बनाते देखे गए मंच के आसपास कोई भी अधिकारी पुलिस कर्मचारी नहीं रहे जिस मंच पर अव्यवस्था देखी गई भारी संख्या में लोगों का हजूम मंच पर बना रहा भारी देर तक स्वागत की बेला चलती रही हजारों की संख्या में आए लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए आतुर देखे गए।

Related posts

डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. आशा वर्मा

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने छात्रावास का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पृथ्वीपुर में 18 जनवरी से आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल टूर्नामेंट के होर्डिंग्स फाड़े जाने से लोगों में आक्रोश

Ravi Sahu

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार हुए विकास यात्रा में शामिल

Ravi Sahu

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दास पटेल की स्मृति में हुआ साहित्यकार सम्मेलन

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

Ravi Sahu

Leave a Comment