Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले में आबकारी व एफएसटी टीम ने की छापामार कार्यवाही

 

04.35 लाख की मदिरा व महुआ लहान जब्त, 03 प्रकरण किये दर्ज
सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन
खरगोन जिले में मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर कडी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 04 मई को फ्लाइंग स्कॉड टीम, सनावद आबकारी विभाग की टीम ने बड़वाह क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 04 लाख 35 हजार रुपये की कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त किया गया है।

आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में 04 मई को एफएसटी एवं सनावद के आबकारी दल ने वृत्त सनावद के ग्राम टोकसर, पीतनगर तथा आली के आसपास घने जगलो में एवं नालों के किनारे जमीन में गड़े ड्रमों से एवँ अवैध रूप से संचलित शराब के ठिकानों पर कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में हाथ भट्टी शराब, महुआ लहान एवं शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री ड्रम, गुड़, लकड़ी इत्यादि मौके से जब्त की है। कार्यवाही में 125 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 3200 क्रिग्रा महुआ लहान को जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गयी है। जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 04 लाख 35 हजार रुपये है। सनावद आबकारी उपनिरीक्षक, ओमप्रकाश मालवीय द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज किये गए हैं। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक धनसिंग कोहरे तथा आबकारी आरक्षक अशोक ज्ञानी का योगदान रहा

 

Related posts

,गर्ल्स,हायर सेकेंडरी स्कूल झिरन्या में कुमारी शिवानी सुरेश साहू प्रथम स्थान प्राप्त किया

Ravi Sahu

खरगोन जिलाअध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुबाई और बापूसिंह उपाध्यक्ष बनें कलेक्टरने दिया प्रमाण पत्र

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर परेशान

Ravi Sahu

फ्री में होगा लोकसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन और सीएससी सेंटर पर ईकेवायसी का काम

Ravi Sahu

पेड़ से लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव,कारण अज्ञात,पुलिस जुटी जांच

Ravi Sahu

घर के आंगन में सो रही बालिका पर बिजली का पोल गिरने से हुई दुखद मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment