सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन
खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा संबंधित कार्य करने वाले मजदूर परेशानियों का सामना कर रहे हैं मनरेगा मजदूरी में पेमेंट आधार सीडिंग से होता है आधार सेटिंग करने का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर जीआरएस एवं पंचायत सचिव का होता है लेकिन यह लोग आधार सीडिंग करते समय जानबूझकर गलत सेटिंग करते हैं मजदूर उनसे संशोधन करवाने के लिए जाते हैं तब संशोधन कर देते हैं उसके बाद मजदूर को पहाड़ी अंचल से झिरनिया जनपद कार्यालय के आए दिन चक्कर लगाने के लिए मजदूर परेशान है मनरेगा अधिकारी झिरनिया के पास वेरीफाई करवाने जाना पड़ता है तब मनरेगा अधिकारी मजदूर से बोलता है कि जब तक पंचायत सचिव हमें बोलेगा नहीं या व्हाट्सएप पर हमें कोई जानकारी देगा नहीं तब तक हम किसी भी मजदूर का वेरीफाई नहीं कर सकते हैं मजदूर ने बताया मजदूर मनरेगा में कार्य करने वाले जेका पिता बधा निवासी कोठड़ा धूम सिंह पिता भुवान सिंह शेर सिंह पिता रामसिंह दगड खेड़ी कॉल सिंह पिता राकेश अमर सरदार पिता रूप सिंह रातली पुरा आदि लोगों द्वारा बताया गया कि मनरेगा से संबंधित मजदूर जॉब कार्ड नया बनाना फिर उसे वेरीफाई करवाना बैंक खाता अपडेट करवाना आधार अपडेट करवाना यह सभी परेशानियों को आए दिन किसान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मजदूर परेशान हो रहा है इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ध्यान आकर्षित कर कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने मांग की