Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिलाअध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुबाई और बापूसिंह उपाध्यक्ष बनें कलेक्टरने दिया प्रमाण पत्र

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकरकी रिपोर्ट

खरगोन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्त्म स्वयं पीठासीन अधिकारी बनकर निर्वाचन की प्रकिृया पूर्ण कराई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अध्यक्ष पद के लिए समय सारणी अनुसार प्रकिृयाएं सम्पादित की गई। पीठासीन अधिकारी श्री कुमार ने ठीक 11 बजे सम्मिलन में मौजूद जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी पढ़कर सुनाई। जिसके अनुसार प्रातः 11ः30 से दोपहर 12ः30 तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का समय निर्धारित किया गया था। इस अवधि में दो सदस्यों वार्ड क्रमांक 1 से रेवाराम पिता ओंकारलाल पाटीदार और वार्ड क्रमांक 17 की सदस्य अनुबाई भारतसिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। इसके ठीक बाद 12ः30 से 12ः45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। मतदान भी आयोग द्वारा निर्धारित समय ठीक 1 बजे से प्रारम्भ हुआ। सभी सदस्यों ने मतदान में शामिल हुए और अपने-अपने मत का उपयोग किया। मतदान के पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुई।

आयोग के निर्देशानुसार मतपेटी से मत अभ्यर्थियों के अवलोकन के दौरान ही मतपेटी से निकाले गए। पीठासीन अधिकारी श्री कुमार की टेबल के सामने दोनो अभ्यर्थियों के लिए कुर्सी लगाकर बिठाया गया और एक-एक मत उनके सामने निकाले गए। मत का अनुपात 14-12 का रहा। इसमें अनुबाई को 14 और रेवाराम को 12 मत प्राप्त हुए। 2 मतों से अनुबाई भारतसिंह निर्वाचित घोषित हुई। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकरी श्री कुमार ने विजेता अनुबाई को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, अतिरिक्त सीईओ श्री पुरूषोत्तम पाटीदार मौजूद रहे।

Related posts

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

asmitakushwaha

शा उ,मा विद्यालय,गोराडिया में विदाई समारोह संपन्न

Ravi Sahu

*बिजली के मामले में मप्र प्रदेश बना आत्मनिर्भर प्रदेश- प्रभारी मंत्री श्री पटेल

Ravi Sahu

खरगोन बीजेपी के सामने हमेशा एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरे हैं अरुण यादव ,कांग्रेस के योद्धा है अरुण यादव

Ravi Sahu

पेड़ से लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव,कारण अज्ञात,पुलिस जुटी जांच

Ravi Sahu

खरगोन पहुंचे सामान्य प्रेक्षक श्री गोवेकर मयूर रतिलाल

Ravi Sahu

Leave a Comment