Sudarshan Today
Other

तीगांव व बड़चिचोली में हो रही सड़क निर्माण में धांधली,डामर की जगह डाली गई मिट्टी

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना के तीगाव व बड़चिचोली में 6 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहे सड़क निर्माण में गड़बड़ी तीगाव व बड़चिचोली में बन रही सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस सड़क निर्माण का ठेका (एस के आई रेल रोड प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी को निर्माण को ठेका दिया गया है। सड़क निर्माण में डामर को उखाड़े बिना ही पुराने बेस के ऊपर नया डालने का कार्य किया जा रहा है। पांढुरना के ग्राम तीगाव मे 2.5 किलोमीटर सड़क के इस निर्माण के लिए 2.87 लाख रुपये आने के बावजूद सड़क निर्माण की धज्जियां उड़ाई गई डामर डालने के बाद रोड पैर से उखड़ रहा है और नीचे की और मिट्टी निकल रही है। जबकि नियम अनुसार डामर के नीचे गिट्टी डाली जाना चाहिए। इस तीगाव के पूरे सड़क निर्माण के लिए 2.87 लाख आये थे जिसमें 5 पुलिया का निर्माण का उल्लेख किया गया था। जो कि घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है। ऐसा ही बड़चिचोली के 3.5 किलोमीटर के लगभग सड़क निर्माण के लिए 3.81लाख स्वीकृति हुए हैं जिसमे 5 पुलिया का निर्माण भी किया जाना है।लेकिन घटिया निर्माण के चलते रोड बनते से ही उखड़ना शुरू हो गया है। इस सभी कार्य के लिए संबंधित अधिकारी का ध्यान होने के बावजूद इस तरह का कार्य किया जा रहा है।इस सड़क के निर्माण में मिट्टीयुक्त मुरूम भी डाल रहे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में जो मुरुम डाली जा रही है वह भी मिट्टीयुक्त है। जबकि खोदने के बाद मुरुम डालकर लेवल का मिलान करना था। कई स्थानों पर सड़क किनारे की खुदाई ही नहीं की गई है। पुल निर्माण कार्य में भी पानी नहीं डाला जा रहा है। मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे से ग्राम के अंदर से बाहर की और तक पहुंच मार्ग का निरीक्षण पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा अब तक नही किया गया।जनता की मांग है कि करोड़ों के निर्माण में हो रही गड़बड़ी की जांच कराई जाए।

Related posts

उपनिरीक्षक का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाप ने दी विदाई

Ravi Sahu

टूर्नामेंट के आज साली व भागसूर टीम ने की जीत दर्ज 

Ravi Sahu

मंशाराम पंचोले बने कुशवाह समाज अध्यक्ष

Ravi Sahu

दमोह जबलपुर मार्ग में जवेरा के पास इनोवा कार  गड्डे में गिरी बड़ा हादसा टला                                     

Ravi Sahu

लमता में आस्था पूर्वक मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

Ravi Sahu

प्रभु श्री राम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment