Sudarshan Today
Other

टूर्नामेंट के आज साली व भागसूर टीम ने की जीत दर्ज 

सुदर्शन टूडे राहुल गुप्ता

राजपुर- राजपुर में चल रहा है लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए टूर्नामेंट में पहला मुकाबला भागसुर की टीम व नंदगांव की टीम के बीच खेला गया जिसमें भागसूर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 6 विकेट गवाते हुए 136 रनों का स्कोर बनाया

जवाब में रन चेस के लिए उतरी एकता क्रिकेट क्लब नंदगांव की टीम अपने प्रायोजक अभय जैन के विश्वास पर खरी नहीं उतर पाई व निर्धारित 15 ओवरों में 92 रनों का स्कोर ही बना सकी दूसरी तरफ से लेफ्ट हैंड बल्लेबाज गोल्डी मोरे धुआंधार बल्लेबाजी 35 बालों में 59 रनों का निजी स्कोर बनाया गोल्डी मोरे ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी निकाल

कर नंदगांव की पूरी टीम को धराशाही कर दिया नंदगांव की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अपने क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया।

दिन के दूसरे मुकाबले में खिलाड़ियों में बहुत जोर देखने को मिला वहीं दर्शकों का भी काफी समर्थन देखने को मिला

मंसूरी की टीम पार्ट 11 तलवाड़ा की तरफ से शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आई पहले बल्लेबाजी करने उतरे कमल का विकेट 12 रन के निजी स्कोर पर जल्दी गिर जाने के बाद टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज अभय राठौर क्रीज पर आए आते ही उन्होंने अपने स्पॉन्सर शाहरुख मंसूरी की उम्मीदों पर खरा उतारते हुए पहली बॉल पर चौका मार कर अपना खाता खोला इसके बाद ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 बॉल में 81 रन की एक ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें अभय के द्वारा दर्शनीय साथ खेले गए अपनी पारी में 9 छक्के और पांच चौके जड़े

जवाबी कार्रवाई में बल्लेबाजी पर उतरी कमल गुप्ता द्वारा प्रायोजित साली की टीम की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में विवेक रावत और हिमांशु चोयल बल्लेबाजी करने उतरे हिमांशु विवेक ने अपने इरादे पहली बार से स्पष्ट करते हुए लंबा छक्का जड़ा विवेक के सस्ते में आउट होने के बाद हिमांशु व मुकेश मुकाती मैं अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रखते हुए 168 रन की पार्टनरशिप करते हुए साली की टीम को धूल चटाई

साली की टीम के सभी खिलाड़ी जशन में नाचते कूदते नजर आए

वही कल रात्रि में होंगे दो मुकाबला

पहला मुकाबला अग्रवाल की राजपुर विजेता वर्सेस भागसूर

दूसरा मुकाबला अमित ट्रेडर्स सचिन जोशी 11 शिव आई

वर्सेस

भिलट देव सरकार धीरज जैन 11 नांगलवाड़ी

के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला 4.30पर शुरू होगा

व दूसरा मुकाबला 8 बजे से शुरू होगा

कार्यक्रम के तीसरे दिन के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कृष्णा धनगर भुवनेश गुप्ता धीरज ठाकुर उपस्थित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हो रहे हैं।

Related posts

गूढ़ा में अष्टमी पर महाआरती का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

शुजालपुर महाविद्यालय में डोम निर्माण के लिए 68 लाख से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति

Ravi Sahu

सेक्टर नरसिंहगढ़ की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की पिपरोधा छक्का में बैठक संपन्न

Ravi Sahu

मटर की फसल के साथ गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 64 कि.ग्रा.गांजा के पौधों साथ किया गिरफ्तार….

Ravi Sahu

परहेपाट पंचायत में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुखिया जतरु उराँव ने किया झंडोत्तोलन

Ravi Sahu

नरसिंहपुर की चारों विधानसभा सीटों पर खिला “कमल”

Ravi Sahu

Leave a Comment